अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए 28 साल हो चुके हैं। अक्षय ने 'सौगंध' (Saugandh) फिल्म से अपने करियर की शुरुआत एक्ट्रेस शांतिप्रिया के साथ की थी। अक्षय के साथ-साथ शांतिप्रिया (Shantipriya) की भी यह पहली हिंदी फिल्म थी। इन 28 साल में अक्षय बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार बन चुके हैं तो वहीं उनकी पहली हीरोइन अब गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं। तो चलिए आपको शांतिप्रिया के बारे में बताते हैं।
'सौगंध' (Saugandh) फिल्म साल 1991 में आई थी। इस फिल्म को रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) ने डायरेक्ट किया था। जहां एक ओर अक्षय ने इस फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी तो वहीं उनकी हीरोइन शांतिप्रिया ने भी इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। शांतिप्रिया साउथ एक्ट्रेस भानुप्रिया की बहन है। शांतिप्रिया ने तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम किया है जिसके बाद उन्हें हिंदी फिल्मों के ऑफर मिले।
'सौगंध' (Saugandh) के बाद शांतिप्रिया कई सारी हिंदी फिल्मों में नजर आईं। इन फिल्मों में 'मेरे सजना साथ निभाना', 'फूल और अंगार', 'वीरता', 'अंधा इंतेकाम', 'मेहरबान', 'इक्के पे इक्का' की। आखिरी बार 'हेमिल्टन पैलेस' में नजर आई थीं। साल 1999 में शांतिप्रिया ने फिल्ममेकर वी शांताराम के पोते सिद्धार्थ राय से शादी कर ली थी। शादी के 5 साल बाद ही उनके पति का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था।
शांतिप्रिया (Shantipriya) के दो बच्चे हैं। एक वक्त ऐसा था कि शांतिप्रिया अपने करियर के पीक पर थीं लेकिन आज वह कहां और किस हालत में है इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं है। अक्षय कुमार की बात करें तो उनकी फिल्म 'केसरी' (Kesari) ने कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया है। इस फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं और आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच गया है। यहां तक कि 'केसरी' फिल्म साल 2019 की पहले दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म भी बन गई है।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक 'केसरी' (Kesari) फिल्म अब तक दो रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। इस फिल्म ने पहले दिन 21.06 करोड़ का कलेक्शन किया था। साल 2019 में पहले दिन 'केसरी' हाईएस्ट कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। इसके साथ ही साल 2019 की हाईएस्ट ओपनिंग वीकेंड फिल्म का खिताब भी अपने नाम किया।