बॉलीवुड की बिंदास और बेबाक अभिनेत्री कंगना रणौत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। इस प्लेटफॉर्म के जरिए कंगना अपनी निजी जिंदगी के साथ साथ सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय साझा करती हैं। हाल ही में कंगना ने ट्विटर के जरिए अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी साझा की है। फिल्मों में नाम कमा रहीं कंगना रणौत जल्द ही मनाली में रेस्टोरेंट खोलने का सपना पूरा करने जा रही हैं। इस बात का खुलासा खुद कंगना ने किया है।