{"_id":"5c7b588dbdec2273a67cb310","slug":"jaspal-bhatti-lesser-known-facts-king-of-satire-to-deat-in-road-accident","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"\u0907\u0902\u091c\u0940\u0928\u093f\u092f\u0930\u093f\u0902\u0917 \u0915\u0940 \u092a\u0922\u093c\u093e\u0908 \u0915\u0930 \u0915\u0949\u092e\u0947\u0921\u093f\u092f\u0928 \u092c\u0928\u0947 \u0925\u0947 \u091c\u0938\u092a\u093e\u0932 \u092d\u091f\u094d\u091f\u0940, 6 \u0938\u093e\u0932 \u092a\u0939\u0932\u0947 \u0915\u093e\u0930 \u0939\u093e\u0926\u0938\u0947 \u092e\u0947\u0902 \u0939\u094b \u0917\u0908 \u0925\u0940 \u092e\u094c\u0924","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"\u092c\u0949\u0932\u0940\u0935\u0941\u0921","slug":"bollywood"}}
इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर कॉमेडियन बने थे जसपाल भट्टी, 6 साल पहले कार हादसे में हो गई थी मौत
एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई, Updated Sun, 03 Mar 2019 10:01 AM IST
फिल्मों और टीवी का एक ऐसा एक्टर जिसकी एक अदा पर लोग हंसते-हंसते अपना पेट फुला लेते थे। जिसने पढ़ाई तो इंजीनियर की कर रखी थी पर हंसने-हंसाने को ही उसने अपना पेशा बना लिया। हम बात कर रहे हैं मशहूर कॉमेडियन जसपाल भट्टी की। जसपाल हिन्दी टेलीविजन और सिनेमा के एक जाने-माने हास्य अभिनेता, फिल्म निर्माता एवं निर्देशक थे। तीन मार्च 1955 को अमृतसर में जन्मे जसपाल भट्टी ने इंजीनियर से नुक्कड़ थिएटर आर्टिस्ट बन गए और फिर कई सालों तक व्यंग-चित्रकार (कार्टूनिस्ट) भी हो गए। जालंधर, पंजाब में भट्टी की 25 अक्टूबर 2012 को एक सड़क हादसे में दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई थी। जसपाल भट्टी के जन्मदिन पर उनके जीवन के ये 5 किस्से पढ़कर आप भी हैरान हो जाएंगे...