बॉलीवुड की सबसे बेबाक एक्ट्रेस में एक कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों में हैं। बीते दिनों उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका' रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाई लेकिन इसको लेकर खूब कंट्रोवर्सी हुई। फिल्म के को-डायरेक्टर से लेकर एक्टर्स तक ने कंगना पर मनमानी करने का आरोप लगाया। कंगना भी चुप नहीं बैठी और लगातार उनको जवाब देती रहीं। पुलवामा हमले के बाद कंगना ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग की थी। हाल ही में कंगना दिल्ली के एक कार्यक्रम में शामिल हुई और उन्होंने रिलेशनशिप की बात कबूल की।
इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कंगना ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। लव लाइफ को लेकर पूछे गए सवाल पर कंगना ने कहा कि उनकी जिंदगी में कोई स्पेशल पर्सन है। कंगना ने उस शख्स का नाम नहीं बताया। कंगना ने इशारा किया कि वो जल्द शादी कर सकती हैं । हालांकि दिन और समय के बारे में बताने से मना कर दिया ।
कंगना कहती हैं, 'किसी को डेट तो नहीं लेकिन मेरी जिंदगी में कोई है । मैं अपनी जिंदगी में इस वक्त जहां हूं मुझे डेटिंग की जरूरत महसूस नहीं होती । ऐसे साथी की जरूरत होती है जो आपको मोटिवेट और इंस्पायर करे ।' हमेशा अटैकिंग मोड में रहने के सवाल पर कंगना ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'मैं हमेशा ही अटैक मोड में इसलिए रहती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि पुरुषों को महिलाओं का अटैक मोड में रहना पसंद है।
बता दें, कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के अफेयर को लेकर बहुत विवाद हुआ था। ऋतिक अपनी पत्नी सुजैन से तलाक लेने का इंतज़ार कर रहे थे, उसी दौरान कंगना के साथ उनके रिलेशनशिप की खबरों ने सबको हैरत में डाल दिया था। कंगना ने सरेआम इस बात को कबूल किया था कि ऋतिक के साथ उनका अफेयर है, लेकिन ऋतिक ने इससे साफ इंकार कर दिया था। इसके बाद कगंना ने ऋतिक पर कई तरह के आरोप लगाए और यह उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी बन गई थी।
ऋतिक के अलावा भी कंगना का नाम कई स्टार्स के साथ जुड़ चुका है। शेखर सुमन के बेटे अध्ययन के साथ भी उनका अफेयर था। शेखर को अध्ययन और कंगना का रिश्ता पसंद नहीं आया और उन्होंने एक बार मीडिया में यह बयान भी दिया था कि कंगना के लिए अध्ययन का प्यार नहीं बल्कि आकर्षण था। अध्ययन ने भी कंगना पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया था।