विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी। जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो उस दौरान इसकी कहानी को लेकर खूब विवाद हुआ था। कहा जा रहा था कि इस फिल्म में सिर्फ एक पक्ष दिखाया गया है। हालांकि इन सबके बावजूद इस फिल्म ने खूब कमाई की थी। अब एकबार फिर 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर विवाद गर्मा गया है। दरअसल इस्राइल के फिल्मकार नादव लापिड ने अपने एक बयान में विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को 'वल्गर' कहा है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई। तो चलिए आपको बताते हैं कि जब ये फिल्म रिलीज हुई तो इसको लेकर कौन-कौन से देशों की क्या प्रतिक्रिया थी।
पाकिस्तान
जब किसी फिल्म की कहानी कश्मीर से जुड़ी हो तो वहां अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान का नाम आना लाजमी है। जब द कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई तो अलग-अलग देशों से मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। पाकिस्तान में भी दर्शकों की तरफ से इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। कुछ लोगों ने कहा कि कश्मीर के लोगों को जैसे जीना है, वैसे छोड़ देना चाहिए। तो वहीं कुछ लोगों का कहना था कि पूरी दुनिया में मुसलमानों की छवि खराब करने के लिए ऐसी फिल्में बनाई जा रही हैं।
इसे भी पढ़ें- The Kashmir Files: कश्मीर फाइल्स पर बयान देना इस्राइली फिल्म मेकर को पड़ा भारी, SC के वकील ने दर्ज कराई शिकायत
अमेरिका
द कश्मीर फाइल्स को अमेरिका में पसंद किया गया था जानकारी के मुताबिक फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को अमेरिका के राज्य रोड आइलैंड ने फिल्म के निर्माण के लिए विवेक रंजन अग्निहोत्री को सम्मानित भी किया था। साथ ही फिल्म देखने के बाद अमेरिका के राज्य ने 32 साल बाद आधिकारिक तौर पर माना है कि कश्मीर में कश्मीरी पंडितों का नरसंहार हुआ था।