लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

The Kashmir Files: कौन हैं इस्राइली फिल्मकार नादव लापिड? कश्मीर फाइल्स को वल्गर कहकर खड़ा कर दिया बवाल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Tue, 29 Nov 2022 11:19 AM IST
Nadav Lapid
1 of 4
'द कश्मीर फाइल्स' साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। यह फिल्म जब रिलीज हुई थी तब खूब विवाद हुआ था। लेकिन अब रिलीज के लगभग आठ महीने बाद एक बार फिर यह फिल्म सुर्खियों में है। इस्राइल के फिल्मकार नादव लापिड ने अपने एक बयान में विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को 'वल्गर' कहा है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई। लेकिन यहां हम इस विवाद के बारे में नहीं बल्कि 'द कश्मीर फाइल्स' की आलोचना करने वाले नादव लापिड के बारे में बात करने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं कौन हैं नादव लापिड?
Nadav Lapid
2 of 4
विज्ञापन

पहले जान लें निर्माता का बयान
दरअसल, गोवा में आयोजित हुए 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में 22 नवंबर को 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीनिंग हुई थी और फिल्मकार नादव लापिड इस फिल्म फेस्टिवल में जूरी के हेड हैं। इस फेस्टिवल में उन्होंने अपनी स्पीच के दौरान कहा, 'फिल्म द कश्मीर फाइल्स से हम सभी परेशान और हैरान थे। यह मुझे एक प्रचार और अश्लील फिल्म की तरह लगी, जो इस तरह के प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के कलात्मक प्रतिस्पर्धी वर्ग के लिए जरूरी नहीं है। मैं यहां पर आपके साथ इन भावनाओं को खुले तौर पर साझा करने में पूरी तरह से सहज महसूस कर रहा हूं। इस उत्सव की भावना में, हम निश्चित रूप से एक आलोचनात्मक चर्चा को भी स्वीकार कर सकते हैं, जो कला और जीवन के लिए आवश्यक है।'

 

विज्ञापन
Nadav Lapid
3 of 4
कौन हैं नादव लापिड?
नादव लापिड का जन्म इजरायल के तेल अवीव में हुआ और उन्होंने तेल अवीव विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र की पढ़ाई की। फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले नादव लापिड ने इजराइल की सेना में अपनी सेवा दी है। सैन्य सेवा देने के बाद ही उन्होंने यरुशलम में सैम स्पीगल फिल्म एंड टेलीविजन स्कूल से डिग्री ली और फिर वह पेरिस चले गए। उन्होंने कई फिल्में बनाई हैं लेकिन नादव लापिड को शॉर्ट फिल्म और डॉक्युमेंट्रीज के लिए जाना जाता है। 
Nadav Lapid
4 of 4
विज्ञापन

कई फिल्म फेस्टिवल के रहे जूरी
उन्होंने सिनेमा की दुनिया में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। वह सिनोनिम्स (2019), द किंडरगार्टन टीचर (2014) और पुलिसमैन (2011) जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। नादव लापिड लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन लेपर्ड जूरी के सदस्य, 2016 के कान फिल्म फेस्टिवल में इंटरनेशनल क्रिटिक्स वीक जूरी के सदस्य और 71 वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म में 'आधिकारिक प्रतियोगिता' जूरी के सदस्य रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;