अगले महीने की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ की लीड कलाकार हुमा कुरैशी अपनी इस फिल्म के लिए प्रचार के मैदान में बस किसी भी दिन उतरने ही वाली हैं। उससे पहले वह दिखीं यहां मुंबई में टी सीरीज के ऑफिस में अपनी एक और फिल्म ‘डबल एक्सएल’ के ट्रेलर लॉन्च पर। साथ में उनके सोनाक्षी सिन्हा और फिल्म की बाकी टीम भी मौजूद रही। लेकिन, लोगों की निगाहें हुमा और सोनाक्षी पर ही टिकी रहीं और दोनों ने समाज में मोटापे को लेकर बनी अजीब सी धारणा पर जमकर बात की।
Photos Of The Day: लहंगे में श्वेता का दिलकश अंदाज और लाल साड़ी में अप्सरा लगीं शिल्पा, पढ़ें सेलेब्रिटी अपडेट
फिल्म 'डबल एक्सएल' का जिक्र चलने पर हुमा कहती हैं, 'लॉक डाउन के दौरान खूब खा पीकर मेरा वजन काफी बढ़ गया था। यही हाल सोनाक्षी सिन्हा का भी था। लॉकडाउन में जिम बंद थे इसलिए हम वहां नहीं जा सकते थे। एक दिन मेरे घर पर सोनाक्षी सिन्हा, साकिब सलीम और मुदस्सर बैठे थे और हम अपने बढ़े वजन के बारे में चर्चा कर रहे थे। तभी मुदस्सर ने सलाह दी कि इसी विषय पर एक फिल्म बनाते हैं।'
Aye Zindagi Movie Review: इस सच्ची घटना के लिए ये डॉक्टर बना फिल्म निर्देशक, रुला देगी जिंदगी की भावुक कहानी
वहीं अपनी नई फिल्म 'डबल एक्सएल' के ट्रेलर लांच पर सोनाक्षी सिन्हा ने बिना फिल्म या प्रोड्यूसर का नाम लिए बताया कि कैसे एक फिल्म में अभिनय के लिए उन्हें 10 दिन में वजन करने की सलाह दी गई थी। वह बताती हैं, ‘प्रोड्यूसर ने कहा कि अगर 10 दिन में वजन कम नहीं किया तो मेरी जगह दूसरी हीरोइन को ले लेंगे। 10 दिन में वजन किसी भी कीमत पर कम तो हो नहीं हो सकता था। खैर वह फिल्म करने के बाद अब मैं सोचती हूं कि मुझे वह फिल्म नहीं करनी चाहिए थी।'
Filmy Wrap: साजिद मामले में शर्लिन का सलमान पर निशाना और रकुल-जैकी की होगी शादी! पढ़ें मनोरंजन जगत की 10 खबरें