मशहूर गीतकार गुलजार हिंदी सिनेमा का काफी बड़ा नाम है। गुलजार के शानदार गानों से उनकी शख्सियत का पता चलता है। उन्होंने साल 1963 में फिल्म बंदिनी से बतौर गीतकार अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक बेहतरीन गानें दिए हैं। आज गुलजार का जन्मदिन है।
'रोज-रोज आंखों तले' से लेकर 'मेरा कुछ सामान' तक, गुलजार के जन्मदिन पर सुनें उनके 5 सदाबहार गाने
'रोज-रोज आंखों तले' से लेकर 'मेरा कुछ सामान' तक, गुलजार के जन्मदिन पर सुनें उनके 5 सदाबहार गाने