मनोरंजन की दुनिया चकाचौंथ से भरी हुई है और यहां पर रोज कुछ नया होता है। फिल्मों से जुड़े अपडेट सामने आने के साथ साथ कलाकारों के पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारी भी सामने आती रहती है। वहीं अपने चहेते सितारे और फिल्मों से जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी पर प्रशंसकों की भी नजर रहती है। ऐसे में फिल्मी रैप के जरिए हम आपको दिन भर की मनोरंजन की 10 बड़ी खबरों की जानकारी देते हैं। तो चलिए जानते हैं आज मनोरंजन जगत में क्या कुछ हुआ...
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया। बताते चलें कि पहले खबर आई थी कि फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' 29 जून, 2023 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला ने एकता कपूर से इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने के लेकर कहा है, क्योंकि उनकी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' भी 29 जून, 2023 को रिलीज होने वाली है, जिसके चलते फिल्म की डेट आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया।
Dream Girl 2: आयुष्मान की 'ड्रीम गर्ल-2' की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, अब इस तारीख को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। आमिर खान की हिट फिल्म 'दंगल' के बाद से लाइमलाइट में आई, फातिमा एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में फामिता सना अपनी बीमारी का खुलासा किया है, जिसके चलते उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इस दौरान अभिनेत्री को अपना करियर डूबने का भी डर सताने लगा था।
इस गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं ‘दंगल गर्ल’ फातिमा सना शेख, खुलासा करते हुए बोलीं- भाग्यशाली हूं कि बच गई
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का लोकप्रिय सीरियल है, जो लंबे समय से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। बीते कुछ दिनों से यह सीरियल कलाकारों के जाने की वजह से चर्चा में है। इस धारावाहिक से जुड़े कई अभिनेता और अभिनेत्रियों ने शो को अलविदा कहा है, जिसमें शैलेश लोढ़ा का नाम भी शामिल है। वह लंबे समय तक शो में 'तारक मेहता' के किरदार में नजर आए थे। उनके बाद यह किरदार सचिन श्रॉफ निभा रहे हैं लेकिन अब माना जा रहा है कि शैलेश लोढ़ा इस सीरियल में फिर से एंट्री कर सकते हैं।