Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Dangal fame Fatima Sana Shaikh reveals she has epilepsy seizures says I am lucky that i have survived
{"_id":"63872503c5aae21dfd1c9072","slug":"dangal-fame-fatima-sana-shaikh-reveals-she-has-epilepsy-seizures-says-i-am-lucky-that-i-have-survived","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Fatima Sana Shaikh: मिर्गी के दौरे पड़ने पर छलका फातिमा सना शेख का दर्द, बोलीं- भाग्यशाली हूं कि बच गई","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Fatima Sana Shaikh: मिर्गी के दौरे पड़ने पर छलका फातिमा सना शेख का दर्द, बोलीं- भाग्यशाली हूं कि बच गई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Wed, 30 Nov 2022 03:11 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
फ्लाइट में सफर के दौरान फामिता को मिर्गी के दौरे पड़े थे,जिससे उनकी तबीयत बिगड़ हो गई थी। फातिमा को फौरन एयरपोर्ट पर मेडिकल सर्विस दी गई, जिसके बाद उन्हें कई दिनों तक हॉस्पिटल में भी भर्ती रहना पड़ा था।
बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। आमिर खान की हिट फिल्म 'दंगल' के बाद से लाइमलाइट में आई, फातिमा एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में फामिता सना अपनी बीमारी का खुलासा किया है, जिसके चलते उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इस दौरान अभिनेत्री को अपना करियर डूबने का भी डर सताने लगा था।
फातिमा सना शेख को देखकर इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वह बीते दिनों बीमारी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती थीं। हाल ही में फामिता के साथ एक हादसा भी हुआ था। फ्लाइट में सफर के दौरान फामिता को मिर्गी के दौरे पड़े थे,जिससे उनकी तबीयत बिगड़ हो गई थी। फातिमा को फौरन एयरपोर्ट पर मेडिकल सर्विस दी गई, जिसके बाद उन्हें कई दिनों तक हॉस्पिटल में भी भर्ती रहना पड़ा था।
'दंगल गर्ल' फातिमा ने अपनी मिर्गी की बीमारी के बारे में बताया कि जब उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते थे, तो वो इतने खतरनाक होते थे कि उन्हें अपने करियर डूबने का डर सताने लगा था। फातिमा ने यह भी बताया कि उन्होंने शुरुआत में फिल्म मेकर्स को इस बीमारी के बारे में नहीं बताया था। उन्हें लगा कि इससे उनके काम पर असर पड़ेगा। वह यह नहीं चाहती थीं कि लोग उन्हें कमजोर समझें। उन्हें डर था कि कहीं उनकी इस बीमारी का खुलासा होने पर उन्हें काम मिलेगा या नहीं।
फातिमा ने हाल ही में अपनी इस बीमारी के बारे में खुलकर बात की। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, 'मुझे पांच बार मिर्गी के दौरे पड़ चुके हैं, उस दौरान मैं बिल्कुल अकेली थी। इस बीमारी ने मेरा फिल्मी करियर भी रोक दिया था। मिर्गी की इस बीमारी ने मुझे बहुत प्रभावित किया, जिसकी वजह से मुझे बहुत सी परेशानियां हुईं। मुझे लगाता है कि मैं भाग्यशाली हूं, जो कई बड़े हादसों के बाद भी बच गई। मैं अभी भी अकेली ट्रैवल नहीं कर सकती। मुझे ट्रैवल करने के दौरान किसी न किसी का साथ चाहिए होता है।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।