'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का लोकप्रिय सीरियल है, जो लंबे समय से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। बीते कुछ दिनों से यह सीरियल कलाकारों के जाने की वजह से चर्चा में है। इस धारावाहिक से जुड़े कई अभिनेता और अभिनेत्रियों ने शो को अलविदा कहा है, जिसमें शैलेश लोढ़ा का नाम भी शामिल है। वह लंबे समय तक शो में 'तारक मेहता' के किरदार में नजर आए थे। उनके बाद यह किरदार सचिन श्रॉफ निभा रहे हैं लेकिन अब माना जा रहा है कि शैलेश लोढ़ा इस सीरियल में फिर से एंट्री कर सकते हैं।
दरअसल, इस सीरियल के डायरेक्टर मालव राजदा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और इसी पोस्ट के बाद लोग इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि शैलेश लोढ़ा एक बार फिर से इस सीरियल में जुड़ सकते हैं। मालव राजदा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें शैलेश लोढ़ा और मालव राजदा मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों के साथ उनके दोस्त भी हैं। डायरेक्टर ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, मेहता साहब को छोड़कर बाकी सबका पैकअप।
सोशल मीडिया पर मालव राजदा के साथ शैलेश लोढ़ा की तस्वीर आग की तरह वायरल हो रही है, जिस वजह से यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'हर सीन में आपको मिस करता हूं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सर, आप प्लीज शैलेश लोढ़ा को शो में वापस लाने के लिए अमित मोदी को बनाएं। हमें यह वाले मेहता साहब चाहिए।' इस तरह के और भी कमेंट्स यूजर्स कर रहे हैं।
बता दें कि दावा किया जाता है कि शैलेश लोढ़ा और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के निर्माता असित मोदी के बीच कुछ अनबन चल रही है। बीते कुछ दिनों में शैलेश लोढ़ा ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट शेयर किए हैं, जिसे देखकर ही सोशल मीडिया पर लोगों ने अंदाजा लगाया कि वह इनडायरेक्टली असित मोदी को खरी-खोटी सुना रहे हैं।