इसे घटी दरों पर बिकी सिनेमाघरों की टिकटें कह लें या फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को सिर्फ 75 रुपये में देखने को लेकर मची होड़, इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे शुक्रवार पर अब तक रिलीज सारी हिंदी फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई का नया रिकॉर्ड बना डाला है। फिल्म की तीसरे शुक्रवार की कमाई का आखिरी आंकड़ा देश में अब तक रिलीज हुई सारी फिल्मों के तीसरे शुक्रवार की कमाई के आंकड़े से ऊपर निकल गया है। यहां तक कि इसने फिल्म ‘बाहुबली 2’ को भी इस दिन की कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया। इस बीच फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 400 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है। इसके साथ ही फिल्म के सिर्फ सिनेमाघरों से अपनी लागत निकाल लेने के आसार पूरे होने जा रहे हैं।
कैंसिल कल्चर से भारी नुकसान
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ रिलीज के महीने भर पहले से बॉलीवुड का विरोध करने वालों के निशाने पर रही है। फिल्म को कैंसिल कल्चर ने काफी नुकसान पहुंचाया। इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना रंग दिखाने में सफल रही। फिल्म ने देश विदेश में अच्छी कमाई की है और माना जा रहा है कि चौथे हफ्ते तक आते आते फिल्म मुनाफे में आ जाएगी। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ की लागत का बड़ा हिस्सा इसके स्पेशल इफेक्ट्स पर खर्च हुआ है और इस लागत का असली फायदा फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट टू देव’ को मिलेगा जिसे निर्देशन अयान मुखर्जी कहीं कम लागत में बना पाएंगे।
तीसरे शुक्रवार को कमाए 10.79 करोड़
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ ने रिलीज के तीसरे शुक्रवार के आखिरी आंकड़ों के मुताबिक सारी भाषाओं को मिलाकर कुल 10.79 करोड़ की कमाई की और इसमें सिर्फ हिंदी संस्करण की हिस्सेदारी 10.70 करोड़ रुपये रही। फिल्म दिखा रहे सिनेमाघरों की 85 फीसदी से ज्यादा सीटें शुक्रवार को बिक गईं और अधिकतर शहरों में फिल्म के शो हाउसफुल भी रहे। रिलीज के तीसरे शुक्रवार को किसी फिल्म के 10.70 करोड़ रुपये कमाने का ये पहला मौका रहा है। इससे पहले साल 2017 में फिल्म ‘बाहुबली 2’ हिंदी ने तीसरे शुक्रवार को 10.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी। उससे पहले या फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ तक किसी दूसरी फिल्म ने तीसरे शुक्रवार को 10 करोड़ रूपये या उससे ज्यादा कभी नहीं कमाए।
वर्ल्डवाइड कमाई 384 करोड़ रुपये
इस बीच फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ की दूसरे हफ्ते की वर्ल्डवाइड कमाई के अंतिम आंकड़े भी आन लगे हैं। फिल्म की दूसरे हफ्ते की कुल कमाई 384 करोड़ रुपये हो चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि ये आंकड़ा तीसरे वीकएंड में 400 करोड़ रुपये को पार कर जाएगा। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन, मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और शाह रुख खान स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ देश की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है जिसे स्टार स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस ने करीब 410 करोड़ रुपये के बजट में बनाया है।
तीसरे शुक्रवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 हिंदी फिल्में
फिल्म |
कमाई (करोड़ रुपये में) |
ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा (2022) |
10.70 |
बाहुबली 2 हिंदी (2017) |
10.05 |
बाजीराव मस्तानी (2015) |
07.50 |
पीके (2014) |
06.85 |
दंगल (2016) |
06.66 |