मनोरंजन जगत की इस रंगीन दुनिया से जुड़े सितारे अक्सर ही लाइमलाइट में बने रहते हैं। सितारों की लाइफस्टाइल के बारे में भी लोग जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। वहीं, अक्सर इन सितारों को पार्टियों में देखा जाता है और कुछ को नशे की हालत में भी कैमरे में कैद किया गया है। लेकिन दूसरी ओर इंडस्ट्री में ऐसे भी सितारे हैं, जो असल जिंदगी में शराब का सेवन नहीं करते और करोड़ों रुपये के शराब के विज्ञापनों को भी ठुकरा देते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शराब से कोसों दूर रहते हैं।