{"_id":"635bb8baf7d5df53bb7ba871","slug":"laal-singh-chaddha-writer-atul-kulkarni-says-the-answer-to-hatred-is-love-and-respect-not-just-religion-india","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Laal Singh Chaddha: 'नफरत का जवाब धर्म नहीं प्यार है', 'लाल सिंह चड्ढा' पर लेखक अतुल कुलकर्णी का बड़ा बयान","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Laal Singh Chaddha: 'नफरत का जवाब धर्म नहीं प्यार है', 'लाल सिंह चड्ढा' पर लेखक अतुल कुलकर्णी का बड़ा बयान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: वर्तिका तोलानी Updated Fri, 28 Oct 2022 05:27 PM IST
1 of 4
लाल सिंह चड्ढा
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' काे काफी विरोध का सामना करना पड़ा था। फिल्म की सिर्फ आलोचना ही नहीं हुई थी बल्कि इसे बॉयकॉट करने तक की मांग उठी थी। इन सब का नतीजा यह हुआ कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। हालांकि, यह बात अलग है कि ओटीटी पर दस्तक देने के कई हफ्तें बाद तक यह टॉप पर ट्रेंड करती रही। यही कारण है कि अतुल कुलकर्णी ने फिल्म के अब तक के सफर पर खुशी और संतोष जाहिर किया। इतना ही नहीं उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में फिल्म से जुड़े विवाद पर भी खुलकर बात की।
2 of 4
अतुल कुलकर्णी
- फोटो : Instagram
विज्ञापन
देर से ही सही लेकिन बहुत प्यार मिला
ओटीटी पर लाल सिंह चड्ढा को मिल रही सफलता पर अतुल कुलकर्णी ने कहा, 'हमने सिनेमा हॉल में दर्शकों के प्यार को बहुत मिस किया। हम लोगों के लिए फिल्में बनाते हैं और जब उन्हें हमारी फिल्में पसंद आती है तो अच्छा लगता है। यह फिल्म प्यार के बारे में है, मासूमियत के बारे में है, इसमें लाल के किरदार के मन में कोई द्वेष नहीं। मुझे खुशी है कि प्यार पर बनी फिल्म को दर्शकों से देर से ही लेकिन बहुत प्यार मिल रहा है।'
अतुल कुलकर्णी की दो टूक
साक्षात्कार के दौरान जब अतुल कुलकर्णी से पूछा गया कि आपने लाल सिंह चड्ढा में ऐसा हिंदुस्तान दिखाया जो पहले हुआ करता था, या शायद जैसा आज होना चाहिए। क्या वाकई आपको लगता है? इस पर अतुल कहते हैं, 'जब मैं इस फिल्म को भारतीय परिवेश के हिसाब से ढाल रहा था तब मैंने उन चीजों पर गौर किया जो हमारे देश में हैं लेकिन अमेरिका में नहीं। जैसे धर्म या आतंकवाद, यह अमेरिका में मौजूद नहीं है। भारत की बात करते हैं तो स्वाभाविक रूप से यह बातें या यह घटनाएं दिमाग में बाती हैं। खासकर देश में धर्म के कारण उत्पन्न हुईं बाधाएं। हमें इसे दिखाने की, इस पर बात करने की जरूरत थी। मेरे हिसाब से किसी भी तरह की नफरत का जवाब- धर्म नहीं- प्यार, आपसी सम्मान, करुणा, क्षमा है।'
ऐसा रहा फिल्म का बॉक्स ऑफिस
'लाल सिंह चड्ढा' को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया था। अनुमान था कि 'लाल सिंह चड्ढा' लगभग 16-17 करोड़ की ओपनिंग करेगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। इस फिल्म ने पहले दिन 11.7 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, पहले वीकएंड पर इस फिल्म की कमाई सिर्फ 37.96 करोड़ रुपये रही। 180 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म एक महीने भी सिनेमाघरों में नहीं टिक पाई। 'लाल सिंह चड्ढा' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 61.36 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्मों में से एक साबित हुई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।