लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Bollywood Controversies: गंभीर आरोपों के कारण जेल की हवा खा चुके हैं ये सेलेब्स, लिस्ट देख चौंक जाएंगे आप

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Fri, 28 Oct 2022 10:23 PM IST
सलमान खान, मधुर भंडारकर, संजय दत्त
1 of 7
बॉलीवुड इंडस्ट्री जितनी रंगीन और प्यार भरी बाहर से लगती है। यह अंदर से उतनी ही काली और गहरी है। इसमें कई तरह के गहरे राज दफन हैं, जो समय-समय पर उजागर होते रहते हैं। इसी कारण से कहा जाता है कि बॉलीवुड का विवादों से गहरा नाता है। इतना ही नहीं विवाद के साथ-साथ इंडस्ट्री में कई ऐसे बड़े-बड़े नाम हैं, जो आपराधिक मामलों में जेल की हवा खा चुके हैं। कई अभिनेता और निर्देशक अलग अलग कारणों के चलते फंस चुके हैं। उन्हें ना सिर्फ बदनामी झेलनी पड़ी बल्कि कोर्ट-कचहरी के चक्कर भी काटने पड़े। इस लिस्ट में ए ग्रेड के कई बड़े नाम शामिल हैं। इन अभिनेताओं-अभिनेत्रियों पर रेप, ड्रग्स और खतरनाक हथियारों को रखने जैसे गंभीर अपराध भी शामिल हैं। आज इस रिपोर्ट में हम आपको उन्हीं सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं...
सलमान खान
2 of 7
विज्ञापन
सलमान खान
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का है। सलमान जितने दरियादिल हैं उतने ही गुस्से के भी तेज हैं। अभिनेता ने कई बार ऐसी गलतियां की हैं, जिनके चलते वह आपराधिक मामलों में फंस चुके हैं। ऐसा ही एक मामला काले हिरण की हत्या करना भी है। दरअसल, साल 1998 में सलमान खान 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने फिल्म की टीम के साथ 2 काले हिरणों का शिकार किया था, जिसमें उन्होंने हिरणों को गोली से मारी थी। इस मामले में उन्हें अप्रैल 2018 में पांच साल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, सलमान एक ही दिन जेल में रहे और रिहा हो गए थे। इतना ही नहीं लंबे समय तक सलमान पर 'हिट एंड रन', 'आर्म्स एक्ट' जैसे केस मे भी फंसे रहे थे, लेकिन आखिर में सभी मामलों से सलमान खान बरी हो गए थे। 
विज्ञापन
संजय दत्त
3 of 7
संजय द्त्त
बॉलीवुड के संजू बाबा और सुनील दत्त-नर्गिस के बेटे संजय दत्त भी जेल ही हवा खा चुके हैं। अभिनेता को साल 1993 में अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने और गैर कानूनी रूप से हथियार रखने के आरोप में टाडा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। संजय दत्त को इस मामले के लिए 16 महीने की जेल हुई थी। लंबा केस चलने के बाद उन्हें साल 2006 में गिरफ्तार किया गया था। साल 2007 में जमानत पर रिहा होने के बाद उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई थी।
Heera Mandi: संजय लीला भंसाली की 'हीरा मंडी' में नजर आएंगे बिग बॉस फेम जेसन शाह! निभाएंगे अहम किरदार
सैफ अली खान
4 of 7
विज्ञापन
सैफ अली खान
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। जी हां, सैफ अली खान भी जेल की हवा खा चुके हैं। अभिनेता का मुंबई के ताज होटल में एक एनआरआई से झगड़ा हो गया था। इस झगड़े में सैफ को इतना गुस्सा आ गया था कि उन्होंने अपना आपा खो दिया था और एनआरआई की जमकर धुनाई कर दी थी। इसके बाद बात पुलिस ने उन्हें अटेम्प टू मर्डर मामले में गिरफ्तार कर लिया था। इस पूरे मामले में गलती सैफ अली खान की ही थी। दरअसल, होटल में सैफ और उनके दोस्त शोर मचा रहे थे। एनआरआई ने जब उन्हें शांत रहने को कहा तो सैफ को गुस्सा आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शाइनी आहूजा
5 of 7
विज्ञापन
शाइनी आहूजा
'गैंगस्टर' जैसी फिल्म में अपने अभिनय से सबका दिल जीतने वाले शाइनी आहूजा का सारा करियर उनकी एक गलती ने खत्म कर दिया था। दरअसल, साल 2009 में शाइनी पर नौकरानी से रेप करने का आरोप लगा था। आरोप साबित होने पर उन्हें सात साल की सजा सुनाई गई थी। तीन साल सजा काटने के बाद वह जमानत पर रिहा हो गए थे। इसके साथ ही शाइनी का पूरा करियर खत्म हो गया।  
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;