बीते दिनों अनुष्का शर्मा की रिलीज हुई फिल्म 'सुई-धागा' शाहरुख खान के साथ डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' रिलीज हुई। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। प्रमोशन के दौरान अनुष्का अपनी हेल्थ का खास ध्यान नहीं रख रही थीं। तभी तो वो एक गंभीर बीमारी से भी जूझ रही थीं।
जी हां, वैसे तो अनुष्का अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सजग रहती हैं और एक्सर सोशल मीडिया पर वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इसके बावजूद उन्हें पीठ में दर्द की शिकायत है। दरअसल, अनुष्का को बल्जिंग डिस्क की समस्या है। बताया जा रहा है उन्हें इंटेंसिव फिजियोथैरेपी की वजह से ये समस्या हुई है।
अनुष्का और वरुण धवन फिल्म प्रमोशन के लिए एक इवेंट में पहुंचे थे। जहां उन्होंने गणेश चतुर्थी से पहले इकोफ्रेंडली मूर्तियों का प्रचार भी किया। इस इवेंट के दौरान अनुष्का को कई बार दर्द से परेशान देखा गया। कुर्सी पर बैठते वक्त तो उन्हें इतनी जोर से दर्द हुआ कि उनकी चीख ही निकल पड़ी। जब भी उन्हें कुर्सी से उठना पड़ रहा था तो वो अपने पीठ को सहारा देते हुए ही उठ और बैठ रही थीं।
इवेंट के दौरान वरुण धवन ने कहा कि डॉक्टरों ने अनुष्का को आराम की सलाह दी है। इसके बावजूद वो यहां तक आईंं। बता दें कि डॉक्टर्स के मुताबिक उन्हें 3-4 हफ्ते के आराम की जरूरत है। उन्हें सलाह दी गई है कि वो पूरी तरह से रेस्ट करें।
रीढ़ की हड्डी से जुड़ी येे बीमारी आजकल आम बनती जा रही है। इस तरह की समस्या तब पैदा होती है जब एक ही जगह पर ज्यादा देर तक बैठे हो या खड़े रहें। धीरे-धीरे ये दर्द बढ़ने लगता है। ऐसे में अनुष्का को अपनी हेल्थ का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।