कंगना रनौत की मणिकर्णिका के साथ रिलीज हुई छोटे बजट की फिल्म ठाकरे ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। ये शानदार प्रदर्शन तब है जब ठाकरे का प्रमोशन हिन्दी भाषी क्षेत्रों में ज्यादा नहीं किया गया। मराठी दर्शक वर्ग को देखते हुए फिल्म महाराष्ट्र में व्यापक रूप से रिलीज की गई है।
ठाकरे ने पहले दिन उम्मीद से कहीं बढ़कर 6 करोड़ का बिजनेस किया। शनिवार को 10 करोड़, रविवार को 6.90 करोड़, सोमवार को 1.5 करोड़ और मंगलवार को भी करीबन 2 करोड़ के आस-पास जुटाने में कामयाब रही। वेबसाइट कोईमोई (Koimoi) के मुताबिक, ठाकरे ने 5 दिन में कुल 26.40 करोड़ रुपए जुटा लिए।
'ठाकरे' फिल्म का बजट 20 करोड़ है जो कि 1,300 सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा फिल्म में अमृता राव और सुधीर मिश्रा की मुख्य भूमिका है। पार्टी सांसद संजय राउत की लिखी फिल्म का निर्देशन अभिजीत पानसे ने किया है।
नवाजुद्दीन फिलहाल नेटफ्लिक्स की सीरीज सेक्रेड गेम्स 2 की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग से समय निकालकर नवाजुद्दीन ने सेट पर ही सफलता का जश्न मनाया। नवाजुद्दीन ने सेट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें सेक्रेड गेम्स के डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी नजर आ रहे हैं।
ठाकरे के साथ रिलीज हुई कंगना रनौत की मणिकर्णिका 5 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो गई है। मंगलवार को मणिकर्णिका महज 3.75 करोड़ ही जुटाने में कामयाब रही। इस तरह फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 51.40 करोड़ तक हो चुका है। 125 करोड़ में बनी मणिकर्णिका देशभर में 3,000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। वहीं विदेशों में इसे 700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। मणिकर्णिका में कंगना रनौत के साथ अंकिता लोखंडे, सुरेश ओबेरॉय, डैनी, जीशान अयूब और जीशू सेनगुप्ता मुख्य भूमिका में हैं।