अभिनेता अली असगर ने दूरदर्शन के धारावाहिक ‘एक दो तीन चार’ से अपनी अभिनय यात्रा शुरू करने के बाद फिल्म व टीवी जगत में लंबा सफर तय किया है। 7 दिसंबर 1970 को जन्मे अली असगर ने 17 साल की उम्र में ही टेलीविजन पर अभिनय की शुरुआत कर दी थी और फिल्मों में उनका डेब्यू साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘शिकारी’ से हुआ। अगले साल रिलीज होने जा रही कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ में भी वह खास किरदार में नजर आएंगे। हाल ही में उन्हें दर्शकों ने डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के सीजन 10 में भी देखा।
Lust Stories 2: आर बाल्की को मिला काम वासना की ये कहानी दिखाने का मौका, मृणाल ठाकुर के साथ से बढ़ी उत्सुकता
एक्टिंग में आने से पहले अली असगर ने काफी समय तक देश विदेश के होटलों में में काम किया है। वह कहते हैं, ‘स्कूल के दिनों में पढ़ाई में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी। किसी तरह से ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की और, पांच साल के कांट्रेक्ट पर विदेश में होटल में काम करने चला गया। पांच साल के बाद जब कांट्रेक्ट बढ़ाया गया तब भी मैं काम करने के लिए तैयार था लेकिन घर वाले बोले कि अकेला बेटा है कहां फिर जाएगा। जो करना हैं, यहीं पर करो।’
Priyanka Chopra: गुलाबी आउटफिट में प्रियंका चोपड़ा ने लूट ली महफिल, पति निक जोनस ने बांधे तारीफों के पुल
असगर अली के पिता अली मोहम्मद का भारत रेस्टोरेंट नाम का ईरानी होटल मुंबई के नल बाजार में काफी मशहूर रहा है। मम्मी फखरुद्दीन गृहणी हैं। अली असगर कहते है, 'पिता जी तो अभी नहीं रहे। मां और पत्नी सिद्दीका असगर और दो बच्चे अदा असगर और नुयान असगर के साथ ही रहता हूं। पिताजी का रेस्टोरेंट का बिजनेस था। मैंने सोचा कि मुझे भी इसी में करियर बनाना चाहिए लेकिन मेरे घर वाले मुझे दोबारा बाहर भेजने के लिए तैयार नहीं थी। बचपन में स्कूल कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेता रहा। उस समय एक्टिंग के तरफ थोड़ा बहुत झुकाव हो गया था फिर ख्याल आया कि क्यों ना एक बार एक्टिंग में भी कोशिश की जाए।'
Mickey 17 Teaser: रॉबर्ट पैटिनसन की 'मिक्की 17' का टीजर हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
अली असगर ने साल 1987 में दूरदर्शन के धारावाहिक 'एक दो तीन चार' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद कहानी घर घर की, कुटुंब, क्या हादसा क्या हकीकत, कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा जैसे कई चर्चित शोज में काम किया। अली असगर कहते है, 'वैसे तो मेरे दिल के करीब सभी किरदार है। लेकिन धारावाहिक 'इतिहास' में सूरज के किरदार को नहीं भूल सकता। वह किरदार मेरे दिल के बहुत करीब है। मुझे ऐसा नहीं लगता है कि वैसा किरदार मुझे फिर कभी दोबारा निभाने को मिलेगा। अब भी सोचते हैरान रह जाता हूं कि वह किरदार कैसे निभा लिया मैंने।'
Vivaad Bollywood Ke: जब आमिर ने पालतू कुत्ते के नाम से मचाया बवाल, फिर माफी मांगने पहुंचे थे किंग खान के घर