Hindi News
›
Entertainment
›
Hollywood
›
Mickey 17 Teaser: Twilight fame Robert Pattinson starrer sci-fiction film first look and release date released
{"_id":"638f1d616aa79d5c5e4ad87d","slug":"mickey-17-teaser-twilight-fame-robert-pattinson-starrer-sci-fiction-film-first-look-and-release-date-released","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mickey 17 Teaser: रॉबर्ट पैटिनसन की 'मिक्की 17' का टीजर हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Mickey 17 Teaser: रॉबर्ट पैटिनसन की 'मिक्की 17' का टीजर हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Tue, 06 Dec 2022 04:44 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
वैंपायर बन लोगों को डराने वाले रॉबर्ट पैटिनसन इन दिनों अपनी आगामी साइंस-फिक्शन फिल्म 'मिक्की 17' को लेकर सुर्खियों में हैं। आज ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता बोंग जून हो की इस अपकमिंग फिल्म से रॉबर्ट पैटिनसन का फर्स्ट लुक सामने आ गया है।
हॉलीवुड फिल्मों के नामी सितारों में से एक रॉबर्ट पैटिनसन विदेशों के साथ-साथ भारत में भी प्रचलित हैं। उनकी फिल्म 'ट्वाइलाइट' ने दर्शकों के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ी है, जिसमें उनके अभिनय ने भी लोगों के दिलों में जगह बनाई है। वैंपायर बन लोगों को डराने वाले रॉबर्ट पैटिनसन इन दिनों अपनी आगामी साइंस-फिक्शन फिल्म 'मिक्की 17' को लेकर सुर्खियों में हैं। आज ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता बोंग जून हो की इस अपकमिंग फिल्म से रॉबर्ट पैटिनसन का फर्स्ट लुक सामने आ गया है, जिसे देख दर्शकों के दिलों में फिल्म के लिए और उत्साह बढ़ गया है।
बोंग जून हो द्वारा निर्मित, निर्देशित और लिखित इस फिल्म में रॉबर्ट पैटिनसन मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म एडवर्ड एश्टन के उपन्यास 'मिक्की 17' पर आधारित है। इस निर्माणाधीन फिल्म का आज एक नया टीजर जारी किया गया, जिसमें अभिनेता को अपनी आंखें बंद करके एक तरह के फ्यूचरिस्टिक चैंबर में लेटे हुए दिखाया गया है। जैसे ही कैमरा मुड़ता है और रॉबर्ट के चेहरे पर जूम करता है, अभिनेता अचानक अपनी आंखें खोल देते हैं। इस फिल्म के सामने आए इस टीजर को देख साफ पता लग रहा है कि यह फिल्म सबको साइंस के द्वारा रची गई एक दुनिया में ले जाने वाली है। Lust Stories 2: आर बाल्की को मिला काम वासना की ये कहानी दिखाने का मौका, मृणाल ठाकुर के साथ से बढ़ी उत्सुकता
फिल्म में, रॉबर्ट पैटिनसन कथित तौर पर एक काल्पनिक बर्फ की दुनिया को बनाने के लिए भेजे गए एक डिस्पोजेबल एंप्लॉयी की भूमिका में हैं। यानी जितनी बार भी वह इस फिल्म में मरते हैं, उतनी बार ही कुछ यादों के साथ उनका एक नया उसकी कुछ यादों के साथ एक नया संस्करण जीवित हो जाता है। आपको बता दें, 92वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित चार अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म 'पैरासाइट' के बाद 'मिक्की 17' निर्देशक 'बोंग जून हो' की पहली फिल्म होगी। RRR: एसएस राजामौली की 'आरआरआर' ने रचा नया इतिहास, अपने नाम किया बेस्ट इंटरनेशनल पिक्चर अवॉर्ड
From the Academy Award-winning director Bong Joon Ho and starring Robert Pattinson – MICKEY 17. Only in cinemas 2024. #Mickey17pic.twitter.com/Fov10fMXZf
रिलीज किए गए टीजर के साथ ही 'मिक्की 17' की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है। रॉबर्ट पैटिनसन की 'मिक्की 17', 24 मार्च, 2024 को वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स द्वारा दुनियाभर में रिलीज की जाएगी। इसके साथ ही रॉबर्ट पैटिनसन अपनी साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'द बैटमैन' के सीक्वल में ब्रूस वेन उर्फ बैटमैन के रूप में भी वापसी करेंगे। आपको बता दें, रॉबर्ट पैटिनसन ने डैनियल रैडक्लिफ, एम्मा वाटसन और रूपर्ट ग्रिंट स्टारर मशहूर फिल्म 'हैरी पॉटर एंड द गॉब्लेट ऑफ फायर' में लोकप्रिय हॉगवर्ट्स छात्र सेड्रिक डिगरी के रूप में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। Vivek Agnihotri: विवेक अग्निहोत्री को दिल्ली हाईकोर्ट से मांगनी पड़ी माफी, जानिए क्या है वजह
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।