मनोरंजन जगत की दुनिया बाहर से जितनी रंगीन दिखती है, अंदर से ये उतनी ही अलग है। यहां पर्दे पर एक दूसरे के साथ प्यार से पेश आने वाले सितारे असल में एक-दूसरे के दोस्त हैं या नहीं इस बात का अंदाजा लगाना भी मुश्किल सा हो जाता है। इस चकाचौंध भरी में दुनिया में पल भर में रिश्ते बदलते हैं और उसी तरह कुछ सितारों के बीच विवाद भी हो जाते हैं, जो खूब सुर्खियां बटोरते हैं। 'विवाद बॉलीवुड के' में हम आपको मनोरंजन जगत के कुछ ऐसे ही विवादों से रूबरू कराते हैं, जो खूब चर्चा में रहे हैं। तो चलिए आज पेश है आमिर खान और शाहरुख खान से जुड़ा यह विवाद...
आमिर खान और शाहरुख खान दोनों ही इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं और दोनों की ही तगड़ी फैन फॉलोइंग है। जहां शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह और किंग खान हैं, वहीं आमिर मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं। दोनों अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब दोनों एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते थे। दरअसल, हम बात कर रहे हैं 2008 में लिखे गए आमिर खान के एक ब्लॉग की, जिसने सभी को हैरान कर दिया था। आमिर खान ने अपने ब्लॉग में शाहरुख खान को अपना पालतू कुत्ता बताया, जिसके बाद वह विवादों में आ गए थे।
Akshay Kumar: छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में नजर आए अक्षय, शुरू हुई अभिनेता की पहली मराठी फिल्म की शूटिंग
आमिर खान ने एक दिन अपना ब्लॉग लिखा और उसमें अपने पालतू कुत्ते के बारे में बताया। आमिर ने लिखा, 'मैं घाटी के एक किनारे पेड़ के नीचे बैठा हूं और शाहरुख मेरे पैर चाट रहा है। मैं बीच-बीच में उसे बिस्किट खिला रहा हूं। आप किसी नतीजे पर पहुंचे, उससे पहले मैं बता दूं कि शाहरुख कुत्ते का नाम। इसके अलावा आप लोग कुछ और समझे तो मैं बता दूं इस नाम से मेरा कोई लेनादेना नहीं है। यह केयरटेकर का पालतू कुत्ता है।' इसके आगे उन्होंने लिखा, 'शाहरुख मेरी अटेंशन पाने की कोशिश कर रहा है और उसमें बदबू भी आ रही है। उसे नहाने की जरूरत है।'
Shilpa Shirodkar: मलाइका अरोड़ा से पहले शिल्पा शिरोडकर को ऑफर हुआ था छैंया-छैंया गाना, इस वजह से हुईं रिजेक्ट
इतना ही नहीं 1995 में जब एक महीने के अंतराल पर आमिर और शाहरुख की फिल्में 'रंगीला' और 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' रिलीज हुई थीं, तो भी दोनों के रिश्ते में दरार आई थी। इसके बाद दोनों के रिश्ते आमिर खान के ब्लॉग के बाद और भी खराब हो गए। आमिर खान के इस ब्लॉग के बाद इतना बवाल मच गया था कि अभिनेता को सोशल मीडिया पर सफाई देने पड़ी और दोनों अभिनेताओं के बीच कोल्ड वॉर भी बढ़ गई। दोनों सितारे काफी समय तक एक साथ न कहीं दिखाई देते थे और न ही इनके मिलने की खबरें आती थीं। लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते धीरे-धीरे बेहतर हो गए।
Vivek Agnihotri: विवेक अग्निहोत्री को दिल्ली हाईकोर्ट से मांगनी पड़ी माफी, जानिए क्या है वजह
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान से जब आमिर खान के इस बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि मैं भी मजाक में कई बार ऐसी बातें कहता रहा हूं। मुझे लगता है कि मेरे कारण भी किसी न किसी को परेशानी हुई होगी।' वहीं, आमिर खान ने शाहरुख खान के घर जाकर उनके बच्चों से माफी मांगी थी। अभिनेता का कहना था कि उनका मतलब कुछ गलत नही था, लेकिन वह आर्यन और सुहाना से कहना चाहते हैं कि वो उनके पिता का बहुत सम्मान करते हैं। उनका कहने का मतलब वैसा नहीं था, लेकिन कुछ और ही हो गया।
Lust Stories 2: आर बाल्की को मिला काम वासना की ये कहानी दिखाने का मौका, मृणाल ठाकुर के साथ से बढ़ी उत्सुकता