{"_id":"638f27429b519351a972d81a","slug":"maarrich-actor-tusshar-kapoor-reveals-why-he-choose-murder-mystery-not-comedy-film","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tusshar Kapoor: कॉमेडी छोड़ मर्डर मिस्ट्री से वापसी कर रहे हैं तुषार कपूर, आखिर क्या है ऐसा रोल चुनने की वजह?","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Tusshar Kapoor: कॉमेडी छोड़ मर्डर मिस्ट्री से वापसी कर रहे हैं तुषार कपूर, आखिर क्या है ऐसा रोल चुनने की वजह?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Tue, 06 Dec 2022 05:01 PM IST
एक्टर तुषार कपूर को बॉलीवुड में ज्यादातर उनके कॉमिक रोल के लिए जाना जाता है। वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मारीच को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में तुषार कपूर ने अपने फिल्मी करियर को लेकर एक इंटरव्यू में चर्चा की, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्मों में अच्छे किरदार करने के लिए काफी संघर्ष और इंतजार करना पड़ता है। इंटरव्यू में तुषार ने फिल्मों में अपने कॉमेडी किरदार को लेकर भी बात की।
तुषार कपूर ने इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर के बारे में बताया कि उन्हें आमतौर पर फिल्मों में केवल कॉमेडी रोल ही मिलते हैं, जबकी वे अन्य कई अहम किरदार भी निभा चुके हैं। तुषार कपूर को 'शूटआउट एट वडाला' और 'खाकी' जैसी फिल्मों में यादगार रोल के लिए भी जाना जाता है। इन दिनों तुषार पेरेंटिंग पर लिखी अपनी किताब को लेकर भी काफी चर्चा में हैं।
रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल' में तुषार ने अपनी कॉमेडी से फैंस का दिल जीत लिया था। गोलमाल सीरीज में तुषार को उनकी कॉमिक टाइमिंग के लिए काफी सराहना भी मिली थी, लेकिन हाल ही में हुए एक साक्षात्कार में तुषार कपूर ने फिल्मों में अपने किरदार की बात करते हुए कहा कि 'उन्हें हमेशा केवल कॉमेडी रोल करने का ही ऑफर मिलता है, जबकि वह इसके अलावा और किरदार भी करना चाहते हैं'। इंटरव्यू में तुषार ने यह भी कहा कि 'यही वजह है कि उन्हें अच्छे किरदार करने के लिए इंतजार करना पड़ता है।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो तुषार अपनी आने वाली फिल्म 'मारीच' के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। तुषार ने इंटरव्यू के दौरान 'मारीच' फिल्म के बारे में बताया कि वह फिल्म में एक पुलिसवाले की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म को करते हुए उन्हें अलग-अलग पड़ावों और चुनौतियां का सामना करना पड़ा। जितनी भी फिल्में उन्होंने की हैं मारीच उन सबसे अलग है। बता दें कि मारीच 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।