स्वदेशी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जी5 ने दर्शकों की बेहद पसंदीदा सीरीज 'पिचर्स' के दूसरे सीजन की घोषणा की है। युवा दर्शकों के बीच ये सीरीज काफी लोकप्रिय रही है और कारोबारी दुनिया में अपना पहला कदम रखने वालों के बीच तो इसे कल्ट सीरीज का रुतबा हासिल रहा है। इस सीरीज के पहले सीजन की कहानी में चार युवा उद्यमियों को नौकरी छोड़कर अपने स्टार्टअप वेंचर को आगे बढ़ाते हुए दिखाया गया था। अब सात साल के लंबे अरसे के बाद अब इस शो के दूसरे सीजन वापसी हो रही है।
दूसरे सीजन की कहानी के मुताबिक पिचर्स अपने टेक स्टार्ट-अप प्रगति डॉट एआई (Pragati.AI) की स्थापना के ढाई साल बाद मिलने वाले हैं। उनके इस स्टार्टअप के बड़े पैमाने पर विस्तार की शुरुआत होने वाली है, जिसके लिए बस एक को-फाउंडर की कमी है। पहले सीजन में मुख्य भूमिकाओं में नज़र आने वाले नवीन कस्तूरिया, अरुणाभ कुमार, अभय महाजन, अभिषेक बनर्जी और गोपाल दत्त के साथ-साथ इस सीज़न में रिद्धि डोगरा, सिकंदर खेर और आशीष विद्यार्थी जैसे कलाकारों ने भी अहम किरदार निभाए हैं।
Yashoda On OTT: यशोदा की ओटीटी स्ट्रीमिंग की तारीख का एलान, जानिए कहां देख सकेंगे सामंथा की फिल्म
'सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड' और 'ट्रिपलिंग सीजन 3' के बाद टीवीएफ और जी5 की यह तीसरी साझेदारी है। वैभव बंधु के निर्देशन में बने 'पिचर्स सीजन-2 का प्रीमियर इस महीने के अंत में जी5 पर होगा।
पिचर्स के निर्माता एवं टीवीएफ के संस्थापक अरुणाभ कुमार कहते हैं, “हम पिचर्स सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह देश के सबसे बहुप्रतीक्षित शो में से एक है और पिचर्स के रिलीज के बाद से फैन्स ने इसे जो प्यार दिया है उसके लिए हम सब आभारी हैं। इस बदलते दौर में हमने अपने दिलों में कामयाबी के अरमान संजोने वाले भारतीयों की कहानी को बताने की कोशिश की है, और हम जल्द ही इसे दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने वाले हैं।”
Bollywood: बॉलीवुड पर राज करता है तस्वीर में दिख रहा यह छोटा बच्चा, पहली नजर में पहचान पाना है मुश्किल