बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बॉब बिस्वास' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग कोलकाता में चल रही है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 'बॉब बिस्वास' का रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और सुजॉय घोष की बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माण किया जा रहा है, लेकिन ये फिल्म विवादों में आ गई है। फिल्म 'बॉब बिस्वास' पर एनजीटी के आदेश का उल्लंघन करने का आरोप है।
बॉब बिस्वास के मेकर्स पर आरोप है कि उन्होंने कोलकाता के रवीन्द्र सरोबर में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया गया और शूटिंग जारी रखी। साथ ही मेकर्स को सरोबर के अंदर खाना पकाने और प्लास्टिक का इस्तेमाल करने के लिए भी विरोध झेलना पड़ रहा है, क्योंकि एनजीटी ने इसे प्रतिबंधित किया है। रवींद्र सरोवर के मार्निंग वॉकर्स एसोसिएशन ने भी इस मामले पर आपत्ति जताई है। जब उन्होंने सवाल उठाया तो क्रू मेम्बर्स का कहा है कि उनके सभी सवालों का जवाब निर्माता सुजॉय घोष देंगे।
वहीं कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ अंतरा आचार्य ने कहा है कि बॉब बिस्वास के पास शूटिंग से संबंधित सभी जरूरी अनुमति है। उन्होंने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा निर्धारित किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। गौरतलब है कि फिल्म 'बॉब बिस्वास' की कोलकाता में शूटिंग 24 जनवरी से चल रही है। फिल्म का निर्देशन डेब्यूटेंट दीया अन्नपूर्णा घोष करेंगी।
बता दें कि दीया की पिछली शॉर्ट फिल्म को 2018 में प्रतिष्ठित "कान फिल्म महोत्सव" के लिए चुनी गई थी। 'बॉब बिस्वास' 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'कहानी' एक काल्पनिक चरित्र पर आधारित है। बॉब बिस्वास जो एक पोकर-कॉन्ट्रैक्ट-किलर है, जो तुरंत लोगों की कल्पनाओं पर कब्जा कर लेता है और आज तक अपनी ट्रेडमार्क लाइन 'नोमोस्कार एक मिनट' के लिए जाना जाता है।
अभिषेक बच्चन जो इस स्पिन-ऑफ फिल्म में बॉब बिस्वास के किरदार में नजर आएंगे, उन्हें पहले कभी ऐसे अवतार में नहीं देखा गया, यह एक ऐसी भूमिका है जिसके लिए उन्हें व्यापक शारीरिक परिवर्तन से गुजरना पड़ा है। यह फिल्म इस वर्ष के अंत में रिलीज होने के लिए तैयार है और गौरी खान, सुजॉय घोष और गौरव वर्मा द्वारा निर्मित की जाएगी, यह फिल्म रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत एक बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन है।
पढ़ें: कॉलेज टाइम में इस अभिनेता ने चार लड़कों किया था किस, अब आयुष्मान के साथ भी किया 'लिपलॉक'