Chief of Defence Staff of India: लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (रिटायर्ड) देश के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के तौर पर पदभार ग्रहण कर चुके हैं। चौहान, जनरल बिपिन रावत (दिवंगत) के बाद देश के दूसरे सीडीएस नियुक्त हुए हैं। वे रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे। इससे पहले लेफ्टिनेंट जनरल चौहान मई 2021 में पूर्वी कमान के प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। लेफ्टिनेंट जनरल चौहान ने थल सेना की कई कमान संभाली हैं, स्टाफ और सहायक नियुक्तियां की थीं और उन्हें जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में आतंकवाद विरोधी अभियानों के संचालन का व्यापक अनुभव है।
सीडीएस (CDS) का वेतन (Salary) और कार्यकाल की अवधि (Tenure)?
भारत में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद 4-स्टार रैंक का होता है। हालांकि, इस बार 3-स्टार रैंक के सेवा निवृत्त अधिकारी को यह जिम्मेदारी दी गई है। जो वेतन और अन्य सुविधाएं तीनों सेना प्रमुखों को मिलती हैं वे ही चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ को भी मिलती हैं। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) को वेतन और भत्तों सहित हर महीने 2.50 लाख रुपये मिलते हैं। तीनों सेनाओं के प्रमुख 62 वर्ष की आयु में या फिर उस पद पर तीन वर्ष की सेवा अवधि पूरी होने के बाद सेवानिवृत्त होते हैं। लेकिन चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) 65 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होते हैं। सीडीएस (CDS) के कार्यकाल की कोई निर्धारित समय-सीमा नहीं है।
यह भी पढ़ें :
2nd CDS of India: पहली बार गैर सेना प्रमुख रिटायर्ड अधिकारी को बनाया सीडीएस, जानें नियुक्ति प्रक्रिया व बदलाव
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) की क्या जिम्मेदारियां हैं?
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस (CDS) का काम थल सेना, वायु सेना और नौ सेना के काम में बेहतर तालमेल बिठाना। देश की सैन्य ताकत को और अधिक मजबूत करना है। हालांकि, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) तीनों सेनाओं के प्रमुखों (Cheifs of Tri-Services) को आदेश नहीं दे सकते और न ही वह किसी अन्य सैन्य कमान के लिए अपनी शक्तियों का प्रयोग कर सकते हैं। सीडीएस वह तीनों सेनाओं के मामले में रक्षा मंत्री के प्रमुख सैन्य सलाहकार के रूप में काम करेंगे। जबकि तीनों सेनाओं के प्रमुख भी अपने-अपने सैन्य बल से जुड़े मामलों पर रक्षा मंत्री को सलाह पूर्ववत देते रहेंगे।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के अन्य प्रमुख उत्तरदायित्व?
उपरोक्त के अलावा, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ रक्षा मंत्री की अध्यक्षता वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद (Defense Acquisition Council) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानी एनएसए (NSA) की अध्यक्षता वाली रक्षा योजना समिति (Defense Planning Committee) का भी सदस्य होगा। साथ ही वह एनसीए यानी न्यूक्लियर कमांड अथॉरिटी (Nuclear Command Authority) के सैन्य सलाहकार (Military Advisor) भी होंगे।
यह भी पढ़ें :
Sena Bharti: भारतीय सेना में कैसे बनते हैं अधिकारी, क्या है रैंक वाइज सैलरी और प्रमोशन रूल्स?