मेडिकल काउंसलिंग कमेटी/MCC की ओर से मेडिकल पाठ्यक्रमों के स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश के लिए नीट यूजी काउंसलिंग/NEET UG Counselling 2022 का आयोजन अब जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2022 परीक्षा में सफलता हासिल की है, वे काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अपना आवेदन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर कर सकेंगे। चयनित छात्रों को मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, नीट काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया के बारे में...
कब शुरू होगी काउंसलिंग?
अब तक मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने NEET UG Counselling 2022 शुरू करने की तारीख का एलान तो नहीं किया है, लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट की मानें तो काउंसलिंग की शुरुआत 25 सितंबर, 2022 से कर दी जाएगी। इसके बाद सफल छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी पसंद के कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। किसी भी अपडेट के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बना कर रखें।
चार राउंड में होगी काउंसलिंग
अब अखिल भारतीय कोटा की सीटों के लिए नीट काउंसलिंग चार राउंड एआईक्यू राउंड-1, एआईक्यू राउंड-2, एआईक्यू मॉपअप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वैकेंसी के अनुसार आयोजित की जाती है। इससे पहले एमसीसी द्वारा मॉपअप राउंड का आयोजन केवल कंद्रीय और डीम्ड विश्विद्यालय के लिए किया जाता था। अखिल भारतीय कोटा की रिक्त बची सीटों को राज्य कोटा में स्थानांतरित कर दिया जाता था, अब उन्हें एआईक्यू मॉपअप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वैकेंसी के माध्यम से भरा जाएगा।
जानें कुछ जरूरी नियम
- नए पंजीयन को एमसीसी द्वारा केवल पहले तीन राउंड की काउंसलिंग में स्वीकार किया जाएगा।
- उम्मीदवारों को अपग्रेड और निकासी की सुविधा केवल पहले राउंड की काउंसलिंग में ही दी जाएगी।
- जिन उम्मीदवारों को दो राउंड या इसके बाद की काउंसलिंग में सीट अलॉट हो चुके हैं, उन्हें सीट छोड़ने या अगली काउंसलिंग में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
क्या होगी काउंसलिंग की प्रक्रिया?
- काउंसलिंग के लिए पंजीयन
- च्वाइस फिलिंग (कॉलेज विकल्प)
- छात्रों का सत्यापन
- सीट अलॉटमेंट के परिणाम