संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म का पूरे देश समेत राजस्थान में जमकर विरोध हो रहा है। यहां तक कि करणी सेना के विरोध-प्रदर्शन व तोड़फोड़ के डर से राजस्थान में तो यह फिल्म रिलीज भी नहीं हो रही है। इसके बावजूद पूरे देश के दर्शक फिल्म देखने जा रहे हैं।
ऐसे में राजस्थान से शुरू हुए इस विवाद के बावजूद ऐसा नहीं है कि वहां के सभी लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। राजस्थान में जहां यह फिल्म रिलीज नहीं हुई है वहां के लोग भी इसे देखने के नए-नए तरीके आजमा रहे हैं।
गौरतलब है कि सिनेमाघरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं और इसके बावजूद लोग फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। बता दें कि दिल्ली के कई सिनेमा हॉल में राजस्थान से भी कई दर्शक फिल्म देखने पहुंचे हैं। यानी लोग राजस्थान से दिल्ली आकर फिल्म पद्मावत देख रहे हैं।
राजस्थान से आए लोगों का कहना है कि करणी सेना ने देश को बंदी बना लिया है और ऐसा कर यह लोगों के फिल्म देखने के अधिकार को छीन रहे हैं। उनका करणी सेना को चैलेंज है कि वो कुछ भी कर लें हम फिल्म जरूर देखेंगे।