यूपी के फैजाबाद में विवादास्पद आत्मरक्षा ट्रेनिंग शिविर लगाने के बाद शुक्रवार को संगठन ने नोएडा में भी एक ऐसा ही शिविर आयोजित किया है। यहां बजरंग दल युवाओं को अपनी रक्षा के लिए हथियार चलाने का प्रशिक्षण दे रहा है।
इस शिविर में लाठी, बंदूक से लेकर तलवारबाजी तक को चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संगठन का कहना है कि इससे युवाओं में किसी भी परिस्थिति में अपनी रक्षा करने का गुर विकसित होगा।
बता दें कि नोएडा में आयोजित इस शिविर ने लोगों का ध्यान इसलिए खींचा है क्योंकि कुछ दिन पहले ही अयोध्या में भी बजरंग दल ने एक ऐसा ही शिविर आयोजित किया था, जिसमें विवाद हो गया था।
गौरतलब है कि यह ट्रेनिंग कैंप 14 मई को हुआ था। इस मॉक ड्रिल में एक समुदाय के लोगों को वेशभूषा और नारों के जरिये आतंकी दिखाने की कोशिश की गई है। हालांकि बजरंग दल ने इसे सेल्फ डिफेंस बताया था।
यही वजह थी कि यह शिविर मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए विवादों में आ गया था जिसके बाद बजरंग दल प्रमुख महेश मिश्रा को बीते बुधवार गिरफ्तार कर लिया गया था।