फरीदाबाद में सोमवार को निकिता के साथ हुई दिल दहला देने वाली घटना को लेकर लोगों में आक्रोश जरूर नजर आ रहा है। यह गुस्सा कोई नया नहीं है। हर बार जब कोई बेटी ऐसे राक्षसों की बली चढ़ जाती है तो लोगों का खून उबलता है, इंसाफ की मांग उठती है, आवाजें बुलंद होती हैं, लेकिन विडंबना है कि यह सब महज ढोंग भर है।