Hindi News
›
Delhi
›
Delhi NCR News
›
delhi rikshaw puller make fake id from ips name became hero of FB ladies sent him illicit photos
{"_id":"5d6e52168ebc3e014f25c841","slug":"delhi-rikshaw-puller-make-fake-id-from-ips-name-became-hero-of-fb-ladies-sent-him-illicit-photos","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"इस करतूत से फेसबुक पर हीरो बना दिल्ली का ये रिक्शावाला, लड़कियां बिन मांगे भेजती थीं अश्लील तस्वीरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इस करतूत से फेसबुक पर हीरो बना दिल्ली का ये रिक्शावाला, लड़कियां बिन मांगे भेजती थीं अश्लील तस्वीरें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पूजा त्रिपाठी
Updated Tue, 03 Sep 2019 05:14 PM IST
कहने को तो वो दिल्ली का 52 वर्षीय रिक्शाचालक है लेकिन फेसबुक का वह हीरो रहा है। उसने फेसबुक पर कुछ ऐसा पैंतरा आजमाया कि हाईप्रोफाइल लड़कियां भी उसकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल हैं। सिर्फ 100-200 नहीं फेसबुक पर उसकी तीन हजार से ज्यादा दोस्त सिर्फ महिलाएं हैं।
उसने कुछ ऐसी तरकीब अपना रखी थी कि महिलाएं उसे धीरे-धीरे बिन मांगे अपनी अश्लील तस्वीरें व वीडियो भेजने लगती थीं। आगे जानिए क्या है पूरा मामला और कौन है ये रिक्शावाला जो मोहब्बत को ही अपनी जिंदगी कहता है...
दिल्ली में रिक्शा चलाने वाला 52 साल का जावेद पुलिस को अपने बारे में कुछ ऐसे बताता है- "मैं प्यार मोहब्बत के लिए ही बना हूं।" अब तक आप सोच रहे होंगे कि आखिर जावेद ऐसा क्या करता था। दरअसल उसने महाराष्ट्र में तैनात बरेली निवासी आईपीएस नूरूल हसन की फर्जी फेसबुक आईडी बना रखी थी। शुरुआत में तो उसके बहुत कम दोस्त थे लेकिन धीरे-धीरे उसके दोस्त बढ़ने लगे जिसमें और अब उसके हजारों दोस्त हैं जिसमें अधिकतर लड़कियां हैं।
दरअसल आरोपी रिक्शावाले का नाम जावेद है। वो दिल्ली में रिक्शा चलाने का काम करता था। जब उसने फेसबुक पर आईडी बनाई तो पहले उसके साथ बहुत कम लोग जुड़े थे। वह पहले भी कई फर्जी आईडी की मदद से लड़कियों को फंसा चुका है। उसने बताया कि आईपीएस नूरूल हसन की पहचान ओढ़ने से उसे बहुत फायदा हुआ।
आईपीएस के नाम से फर्जी आईडी बना कर उसने राजस्थान की नर्स और महिला वकील समेत कई अच्छी प्रोफाइल वाली महिलाओं से दोस्ती कर ली। धीरे-धीरे ये दोस्ती अश्लील चैटिंग में बदलती चली गई। इसके बाद लड़कियां बिना मांगे ही उसे अपनी अश्लील तस्वीरें व वीडियो भेजने लगीं।
जावेद ने कहा कि पहले तो मुझे बहुत मजा आ रहा था पर अब सजा भुगतनी पड़ेगी ये पता नहीं था। इसके साथ ही उसने पुलिस के सामने साफ शब्दों में कहा कि मैं प्यार मोहब्बत के लिए ही बना हूं। साथ ही उसने बताया कि घर में उसका एक और मोबाइल पड़ा हुआ है, जिसमें और भी ज्यादा अश्लील चीजें भरी हुई हैं।
जावेद की इस हरकत ने असली आईपीएस अफसर नूरूल हसन के लिए मुसीबत खड़ी कर दी जिसकी फेक आईडी उसने बनाई थी। जावेद करीब छह महीने से नूरूल हसन की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर हजारों महिलाओं से फेसबुक पर अश्लील चैट करता था। उन लड़कियों में से एक बरेली की बीकॉम की पढ़ाई कर चुकी युवती भी थी।
बात तब बिगड़ी जब लड़की ने वीडियो कॉलिंग की जिद की। पोल खुलने के डर से जावेद उससे कन्नी काटने लगा। फेसबुक आईडी आईपीएस हसन के नाम की थी, इसलिए युवती ने पुलिस से नूरूल हसन के खिलाफ शिकायत कर दी। वहीं, नूरूल हसन के पिता शमशुल हसन की ओर से भी अज्ञात आरोपी के खिलाफ बेटे को परेशान करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
मामले को लेकर पुलिस सक्रिय हुई और साइबर सेल की मदद ली तो पता चला कि सारा किया-धरा दिल्ली के एक रिक्शे वाले जावेद का है। पंद्रह दिन की मशक्कत के बाद इज्जत नगर पुलिस आरोपी जावेद को दिल्ली से पकड़कर लाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।