गर्मी और प्रदूषण से परेशान दिल्ली और एनसीआर के लोगों को इस हफ्ते मानसून ने बड़ी राहत दी है। मानसून के कारण हवा और बूंदाबांदी ने प्रदूषण को धो दिया है। इस वर्ष के अब तक बीत चुके छह महीनों में यह पहली बार है कि दिल्ली समेत आस-पास के शहरों में हवा का गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) संतोषजनक स्तर पर दर्ज हुआ है।
13 जून को धूल भरी आंधी के चलते हवा की गुणवत्ता बिगड़ गई थी। इसके बाद दिल्ली में निर्माण कार्यों पर रोक भी लगानी पड़ी थी। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली वासियों को इस कदर बेहतर गुणवत्ता वाली स्वच्छ हवा बीते वर्ष अगस्त महीने में मिली थी।
राष्ट्रीय राजधानी में मानसून ने एक दिन पहले ही दस्तक दिया है। हालांकि, इस हफ्ते सोमवार को प्री-मानसून हल्की बूंदाबांदी हुई थी और बृहस्पतिवार व शुक्रवार को भी बारिश होती रही। मौसम विभाग के मुताबिक, उम्मीद है कि 3 जुलाई तक बारिश होती रहेगी। ऐसे में हवा की गुणवत्ता आगे भी बेहतर रह सकती है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, बृहस्पतिवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता जहां 76 थी, वहीं शुक्रवार को 51 से 100 के बीच का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) संतोषजनक हवा को प्रदर्शित करता है।
प्रदूषित शहर ले रहे हैं बिल्कुल साफ हवा
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉर कास्टिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सफर) के अनुसार, अगले तीन दिन तक हवा की गुणवत्ता बेहतर बनी रह सकती है। हो सकता है कि हवा का गुणवत्ता सूचकांक अच्छे स्तर यानी (0-50) के बीच भी पहुंच जाए।
प्रदूषित शहर ले रहे हैं बिल्कुल साफ हवा
शहर एक्यूआई
दिल्ली 72
गाजियाबाद 68
नोएडा 68
ग्रेटर नोएडा 83
गुरुग्राम 75
फरीदाबाद 52
मुरादाबाद 90
मुजफ्फरनगर 97
कानपुर 58
लखनऊ 68
नोट : 00 से 50 के बीच का एक्यूआई स्तर एकदम स्वच्छ हवा और 51 से 100 के बीच एक्यूआई का स्तर संतोषजनक हवा को प्रदर्शित करता है।