जिस उम्र में बच्चे खेलकूद कर मस्ती करते हैं वहीं दिल्ली की रहने वाली महज तीन साल की एक बच्ची प्रदूषण से जंग लड़ रही है। वह दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ-साथ लोगों को प्रदूषण से बचने का पाठ पढ़ा रही है।
चौराहे पर ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों को मास्क गिफ्ट करती है ताकि उन्हें प्रदूषण से सांस की बीमारी न हो सके। कारण यह है कि प्रदूषण ने बच्ची को चपेट में ले लिया। उसे सांस लेने में परेशानी होती है।
लोगों को जागरूक करने में उसके मां और पिता भी मदद कर रहे हैं। अपील की जाती है कि बढ़ते प्रदूषण की तरफ भी ध्यान दें वरना आने वाले समय में बड़ी दिक्कत होगी।
दिल्ली स्थित तिलक नगर में समरीन माता-पिता के साथ रहती है। समरीन की मां हेतांशी ने बताया कि वह रोज उसे बास्को बम्बली बी स्कूल लेकर जाती है और वहां से वापस लाती है।
उसके मुस्कराते चेहरे के पीछे छिपी समरीन किन तकलीफों से गुजर रही है इसका एहसास किसी को नहीं। चौराहों पर खड़े यातायात पुलिसकर्मी रोजाना लाखों गाड़ियों के बीच खड़े होकर ट्रैफिक कंट्रोल करते हैं।