वर्ष 2020 में कुल छह ग्रहण होंगे। इनमें चार चंद्रग्रहण और दो सूर्यग्रहण होंगे। पहला चंद्रग्रहण 10 जनवरी को होगा, जबकि पहला सूर्यग्रहण 21 जून को दिखाई देगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस साल खास बात ये है कि चारों चंद्रग्रहण उपच्छाई होंगे, जिनमें सूतक मानने की आवश्यकता नहीं होती है।
ज्योतिषाचार्य डॉ. सुशांत राज ने बताया कि वैज्ञानिक भले ही ग्रहण को एक खगोलीय घटना मानते हों। लेकिन, धार्मिक मान्यताएं अपना तर्क देती हैं। फलित ज्योतिष के अनुसार सूर्य और चंद्र ग्रहण का मानव जीवन पर प्रभाव पड़ता है।
इसका प्रभाव राशियों के अनुसार पड़ता है। उन्होंने बताया कि सूर्य और चंद्रग्रहण में सूतक की मान्यता होती है, लेकिन इस बार के चारों चंद्रग्रहण में सूतक मानने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि, इन चंद्र्रग्रहण की आकृति बेहद धुंधली दिखाई देगी।
कब-कब कौन सा ग्रहण
10 जनवरी - चंद्रग्रहण, रात 10.37 बजे से 2.42 बजे तक
05 जून - चंद्रग्रहण, रात 11.15 बजे से छह जून 2.34 बजे तक
05 जुलाई - चंद्रग्रहण, सुबह 08.37 बजे से सुबह 11.22 बजे तक
कब-कब कौन सा ग्रहण
30 नवंबर - चंद्रग्रहण, दोपहर 1.02 बजे से शाम 05.23 बजे तक
21 जून - सूर्यग्रहण, सुबह 09.15 बजे से दोपहर 03.04 बजे तक
14 दिसंबर - सूर्यग्रहण, शाम 07.03 बजे से 12 बजे तक