लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Kisan Andolan : उत्तराखंड में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, पूर्व सीएम हरीश रावत भी हुए सवार, तस्वीरें

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, रुद्रपुर Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Fri, 08 Jan 2021 02:33 PM IST
kisan tractor rally in uttarakhand news : former cm harish rawat and pritam singh joins kisan tractor rally
1 of 7
किसान आंदोलन के समर्थन में किसान कांग्रेस के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। प्रदेश पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए किसानों और जनता के हित में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की पुरजोर मांग उठाई। शुक्रवार को गल्ला मंडी में ट्रैक्टर रैली से पूर्व हुई सभा में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित अन्य नेताओं ने शिरकत की। प्रदेश प्रभारी यादव ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसान 44 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं लेकिन सरकार किसानों की मांगें मानने के बजाय उन्हें गुमराह कर रही है।
kisan tractor rally in uttarakhand news : former cm harish rawat and pritam singh joins kisan tractor rally
2 of 7
विज्ञापन
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रही है लेकिन कर्ज के बोझ से दबे किसान आत्महत्या कर रहे हैं। दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों में से 50 से अधिक किसान अब तक शहीद हो चुके हैं। सभा के दौरान गल्ला मंडी के दोनों गेटों पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा। किसान कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश प्रभारी यादव एवं पूर्व सीएम हरीश रावत को लकड़ी का हल भेंट किया। सभा के बाद कार्यकर्ताओं ने गल्ला मंडी से भगत सिंह चौक होते हुए डीडी चौक तक ट्रैक्टर रैली निकाली। बाजार क्षेत्र में रैली से जाम लग गया। डीडी चौक पर पहुंचने के बाद रैली खत्म हुई और कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन एडीएम उत्तम चौहान को सौंपा। 
 
विज्ञापन
kisan tractor rally in uttarakhand news : former cm harish rawat and pritam singh joins kisan tractor rally
3 of 7
ये नेता प्रमुख रूप से रहे शामिल :
किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी, पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़, जागेश्वर विधायक गोविंद कुंजवाल, रानीखेत विधायक करन महरा, पूर्व विधायक नारायण पाल, पूर्व मंत्री हरीशचंद्र  दुर्गापाल, वरिष्ठ नेता प्रकाश जोशी, नंदलाल, रणजीत रावत, हरीश पनेरू, जितेंद्र शर्मा, संदीप चीमा, सुभाष बेहड़, डा. गणेश उपाध्याय, नारायण सिंह बिष्ट, जगदीश तनेजा, सुशील गाबा, प्रकाश तिवारी, खजान पांडेय, महेश शर्मा आदि।
kisan tractor rally in uttarakhand news : former cm harish rawat and pritam singh joins kisan tractor rally
4 of 7
विज्ञापन
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने अब तक सिर्फ जनता की भावनाओं के साथ खेला है। बेरोजगारी के मामले में उत्तराखंड देश में पहले नंबर पर पहुंच चुका है। महंगाई से जनता परेशान है। शुक्रवार को सिंचाई विभाग के विश्राम गृह परिसर में हुए कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि आज देश का किसान ही नहीं, बल्कि आम जनता भी भाजपा सरकार से आजिज आ चुकी है। अब जनता बदलाव चाह रही है। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने अब तक सिर्फ हवाई घोषणाएं कर जनता को झूठे सब्जबाग दिखाए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
kisan tractor rally in uttarakhand news : former cm harish rawat and pritam singh joins kisan tractor rally
5 of 7
विज्ञापन
सरकार ने महिलाओं के आत्मसम्मान को भी ठेस पहुंचाई है। महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गए हैं। भाजपा की सच्चाई सामने आने पर जनता स्वयं को छला हुआ महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का फर्ज है कि वह जन भावनाओं को समझते हुए उनकी समस्याओं को मुखर रूप से उठाकर समाधान का प्रयास करें। सरकार की गलत नीतियों से लोगों को सतर्क करें। बूथ कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि विधानसभा चुनाव का समय नजदीक है। सभी कार्यकर्ता चुनावी मोड में आ जाएं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed