घर की छत पर लगे मोबाइल टावर में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। इससे घरवाले भी दहशत में है।
जीएमएस रोड स्थित अंकित पुरम में बुधवार सुबह घर की छत पर लगे मोबाइल टॉवर में आग लग गई। हालांकि सूचना पर पहुंचीं दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग बुझाई।
जीएमएस रोड स्थित अंकित पुरम निवासी शक्ति कुमार मेहता के घर की छत पर मोबाइल का टॉवर लगा है। टॉवर में बुधवार सुबह करीब पांच बजे आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग की लपटें आसमान छूने लगीं।
टावर में आग लगी देख शक्ति कुमार और आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। टॉवर गिरने की आशंका से आसपास के लोगों में दहशत रही। लोगों ने इसकी सूचना फायर स्टेशन को दी।
मौके पर पहुंचे दमकल वाहनों की मदद से आग बुझाई गई। दमकल विभाग के मुताबिक आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। टॉवर अनुमति के बगैर लगा है या नहीं इसकी जानकारी एमडीडीएम से मांगी गई है। इस बाबत दमकल और पुलिस की तरफ से संयुक्त पत्र भेजा गया है।