पंजाब के लुधियाना में तस्करी के बड़े खेल का खुलासा हुआ है। तस्करी का पूरा खेल ही रसूख पर चल रहा था। हेरोइन की सप्लाई ये तस्कर ऑडी, जगुआर और बीएमडब्ल्यू जैसी कारों से करते थे। इतना ही नहीं डिलीवरी के दौरान आरोपियों के साथ बाउंसर और गनर की फौज होती थी। पूरे ठाठ-बाट के साथ तस्करी का ये ऐसा तरीका था कि पुलिसवाले भी चकमा खा जाते थे। आइए पढ़तें हैं पूरी कहानी...