उत्तर प्रदेश की बांदा जेल पहुंचते ही बाहुबली मुख्तार अंसारी की सारी दिक्कतें खत्म हो गईं। जो बीमारियां उसे पंजाब की रोपड़ जेल में परेशान कर रही थीं उत्तर प्रदेश सरकार की मेडिकल जांच में वह सब कुछ ठीक निकला। शुगर से लेकर स्लिप डिस्क और हार्ट संबंधी बीमारियों का परीक्षण करने के बाद अंसारी को चुस्त-दुरुस्त माना गया। कुल मिलाकर पंजाब मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट यूपी जाते ही धराशयी हो गई।