फार्च्यूनर और स्क्रैप से भरे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दो युवकों की जान चली गई। तस्वीरें
मोहाली से सटे गांव स्वाड़ा स्थित पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार रात फार्च्यूनर कार व स्क्रैप से भरे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान आर्यन सोनी (16) व यश शौकीन (19) के रूप में हुई है। जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, इस दौरान सड़क पर काफी देर तक आवाजाही प्रभावित रही।
जानकारी के मुताबिक, मृतक सिडनी हाईट्स बैंक्वेट हॉल में अपने दोस्त की शादी अटैंड करने के लिए आए हुए थे। इसके बाद वह शुक्रवार रात 12:20 बजे दिल्ली नंबर की फार्च्यूनर कार से मोहाली की तरफ जा रहे थे। इस दौरान मनीमाजरा से स्क्रैप से भरा ट्रक गोबिंदगढ़ जा रहा था। जब दोनों वाहन स्वाड़ा स्थित पेट्रोल पंप के आमने सामने पहुंचे तो उनमें टक्कर हो गई।
हादसे में कार के परखचे उड़ गए। कार में सवार दोनों लड़के अंदर फंस गए, इस दौरान कार के बैलून भी खुल गए थे। हादसे के बारे में राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से खून से लथपथ दोनों युवकों को कार से निकाला।
इसके बाद उन्हें खरड़ सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।जानकारी के मुताबिक दोनों मृतकों के पैरेंट्स सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया। करीब एक बजे शव परिजनों के हवाले कर दिए गए।