काला धन जमा करने में दर्जी भी पीछे नहीं है, ऐसे ही जब एक दर्जी के घर छापा पड़ा तो वहां पर सोने का खजाना देखकर सभी हैरान रह गए। देखिए
मामला चंडीगढ़ का है, जहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक दर्जी के घर व दुकान पर छापा मारकर 30.17 लाख रुपये की नगदी और 2.700 किलो सोना बरामद किया है। ईडी द्वारा बरामद किए गए 30 लाख में से 18 लाख रुपये की नई करंसी बरामद की है। बाकि का पुराने 100 - 50 के नोटों में कैश है। तीन दिनों में ईडी की ये दूसरी कार्रवाई है।
ईडी ने सेक्टर 22 में स्थित महाराजा टेलर के मालिक जोगिंद्र सिंह उनकेदो बेटे गुरमीक सिंह और गुरविंद्र सिंह की मौजूदगी में उनके मोहाली फेज 7 में स्थित घर में छापा मारा था। ईडी के डिप्टी डायरेक्टर गुरनाम सिंह के अगुवाई में करीब 10 घंटे तक चली इस रेड में ईडी ने 1.5 किलों के सोने केगहने व एक किलों सोने की ईंटे व दो 100 - 100 ग्राम के सोने के बिस्कुट बरामद किए है।
सूत्रों का कहना है कि इस जैसे ही नोटबंदी की घोषणा हुई उसके बाद उन्होंने 44 हजार के प्रति दस ग्राम के हिसाब से सोना खरीदा था। ईडी ने मोहाली में फेज सात इंडस्ट्रियल एरिया व चंडीगढ़ में सेक्टर 22 में उसकी दुकान पर भी सर्च की।
ईडी का कहना है कि फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है। फिलहाल , नगदी और सोने की जांच चल रही है। अभी तक मामले में ना र्तो ईडी ने एफआईआर दर्ज की गई ना ही मोहाली के थाने में कोई शिकायत दर्ज करवाई गई है।