अमृतसर एनकाउंटर में मारे गए शूटरों से मिली एके-47 से ही पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है। कोर्ट में मजबूत पैरवी के लिए पुलिस इस बात की फॉरेंसिक पुष्टि करवाएगी। डीजीपी गौरव यादव ने भी इस बात की संभावना जताई है कि मूसेवाला की हत्या इसी एके 47 से हुई है। पुष्टि के लिए पुलिस इस हथियार को फॉरेंसिक लैब में भेजेगी। डीजीपी गौरव यादव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी अमृतसर एनकाउंटर की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस शूटरों के पाकिस्तान भागने और उन्हें पनाह देने समेत कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। मुलाकात के दौरान एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के एडीजीपी प्रमोद बान भी मौजूद रहे।
डीजीपी गौरव यादव ने मुख्यमंत्री को बताया कि पंजाब पुलिस को मूसेवाला की हत्या करने वाले शार्प शूटरों की अमृतसर के एक गांव में छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस उन्हें पकड़ने गई। इस दौरान शूटरों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी बचाव में गोलियां चलाईं। इस दौरान दोनों शूटरों की मौत हो गई।
डीजीपी ने कहा कि अमृतसर में अटारी बॉर्डर के नजदीक भकना और होशियार नगर के बीच जिस इमारत में शूटर मनप्रीत मनु और जगरूप सिंह रूपा छिपे थे, उस इमारत में किसने इन्हें पनाह दी, इसकी भी पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही पुलिस इसका खुलासा करेगी। शूटरों के पाकिस्तान भागने की भी संभावना जताई जा रही थी। जानकारी मिली है कि शूटर पाक में बैठे आतंकी हरविंदर रिंदा के संपर्क में थे। इन सभी बिंदुओं को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
गोल्डी बराड़ को पंजाब लाने की तैयारी
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि मूसेवाला हत्याकांड में शामिल कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को पंजाब लाने का पुलिस प्रयास कर रही है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है। पुलिस पंजाब में गैंगस्टरों को ग्लैमराइज नहीं करेगी। पंजाब में कानून-व्यवस्था को पूरी तरह ठीक करने तक ड्रग्स और गैंगस्टर्स के खिलाफ जंग जारी रहेगी।
राज्य के लोगों को मेरी गारंटी है कि हम किसी को भी सूबे में कड़ी मेहनत से अर्जित शांति भंग करने की अनुमति नहीं देंगे। पंजाब को गैंगस्टरों और नशीली दवाओं के तस्करों से मुक्त करके शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। - भगवंत मान, मुख्यमंत्री, पंजाब।
मूसेवाला की हत्या में शामिल छठा शार्प शूटर अभी फरार है। पंजाब पुलिस को उससे संबंधित कई अहम सुराग मिले हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं। जल्द ही अच्छे परिणाम सामने आएंगे। - गौरव यादव, डीजीपी, पंजाब।