फलित ज्योतिष में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले ग्रह शुक्र अपनी नीच राशि कन्या राशि की यात्रा समाप्त करके 16 नवंबर की मध्यरात्रि 1 बजे अपनी स्वयं की राशि तुला में प्रवेश कर रहे हैं यहां ये 11 दिसंबर की सुबह तक गोचर करेंगे उसके बाद वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे। तुला राशि पर इनके मित्र ग्रह बुध पहले से ही विद्यमान है अतः बुध और शुक्र का एक साथ रहना पृथ्वी वासियों के लिए बहुत सुखद परिणाम दायक रहेगा। जिन जातकों की जन्म कुंडली में ये दोनों ग्रह केंद्र अथवा त्रिकोण में गोचर करेंगे, उनके लिए अति शुभफल कारक रहेंगे तथा जिनकी जन्म कुंडली में इससे बाहर होंगे उनके लिए सामान्य फल कारक ही रहेंगे। अपनी तुला राशि पर गोचर करते हुए शुक्र सभी बारह राशियों के लिए किस तरह के फल कारक रहेंगे इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं।
मेष राशि-
राशि से सप्तम भाव में शुक्र का गोचर आपके लिए बेहतरीन कामयाबियों वाला रहेगा। व्यापारियों के लिए तो शुक्र का ये गोचर किसी वरदान से कम नहीं है। इसलिए कोई भी बड़े से बड़ा कार्य आरंभ करना चाहें अथवा अनुबंध पर हस्ताक्षर करना चाहें तो उस दृष्टि से भी गोचर सुखद रहेगा। शादी विवाह संबंधी वार्ता सफल रहेगी। शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा और प्रतीक्षित पड़े कार्यो का निपटारा होगा।
वृषभ राशि-
राशि से छठे शत्रु भाव में शुक्र का गोचर काफी मिले-जुले फल प्रदान करेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, पेट संबंधी विकार से बचें। व्यापारिक लेन- देन में भी अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है अन्यथा दिया गया धन वापस मिलने में संदेह रहेगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में तो निर्णय आपके पक्ष में होंगे किंतु गुप्त शत्रु अधिक परेशान करेंगे इसलिए कार्य क्षेत्र में भी षड्यंत्र का शिकार होने से बचे।
मिथुन राशि-
राशि से पंचमभाव में शुक्र का गोचर विद्यार्थियों को शिक्षा-प्रतियोगिता में बेहतरीन सफलता दिलाएगा। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में सर्विस के लिए आवेदन करना हो अथवा विदेशी कंपनियों में आवेदन करना हो तो उस दृष्टि से अवसर बेहतरीन रहेगा लाभ उठाएं। नए प्रेम प्रसंग की शुरुआत हो सकती है। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति अथवा प्रादुर्भाव के भी योग।
कर्क राशि-
राशि से चतुर्थ भाव में शुक्र का गोचर बेहतरीन सफलता दिलाने वाला सिद्ध होगा मित्रों अथवा संबंधियों से सुखद समाचार प्राप्ति के योग। परिवार में मांगलिक कार्यों का शुभ अवसर आएगा। विलासिता पूर्ण वस्तुओं पर खर्च होगा यहां तक कि मकान अथवा वाहन खरीदने का संकल्प भी पूर्ण हो सकता है। साहस एवं शौर्य की सराहना होगी। किसी सामाजिक संस्था द्वारा बड़े पुरस्कार-सम्मान की घोषणा के भी योग।