Agni Panchak Start Date: पंचक को हिन्दू पंचांग में एक ऐसा नक्षत्र कहा गया है जिसमें शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। हिन्दू ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पंचक को शुभ नक्षत्र नहीं माना जाता है और पंचक को अशुभ नक्षत्रों का योग माना जाता है। नक्षत्रों के संयोग से बनने वाले विशेष योग को पंचक कहते हैं। जब चंद्रमा कुंभ और मीन राशि में रहता है तो उस समय को पंचक कहते हैं। जब चंद्रमा इन पांच राशियों पर गोचर करता है, पांच नक्षत्र घृष्ठ, शतभिषा, पूर्व भाद्रपद, उत्तर भाद्रपद और रेवती हैं, तो उस अवधि को पंचक कहा जाता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार पंचक पांच प्रकार के होते हैं, जिनमें से प्रत्येक वार (दिनों) पर आधारित होता है। जैसे शनिवार के दिन शुरू होने वाला पंचक मृत्यु पंचक , रविवार के दिन शुरू होने वाला पंचक रोग पंचक, सोमवार के दिन शुरू होने वाला पंचक राज पंचक, मंगलवार के दिन शुरू होने वाला पंचक अग्नि पंचक और शुक्रवार के दिन शुरू होने वाला पंचक चोर पंचक कहलाता है। प्राचीन ज्योतिष में आमतौर पर यह माना जाता है कि पंचक में कुछ कार्य नहीं किए जाते हैं। आइए जानते हैं कब से शुरू हो रहा है अग्नि पंचक और इन दिनों किन कामों को नहीं करना चाहिए।
पढ़ें- राशिफल 2023 । अंकज्योतिष राशिफल 2023
पढ़ें- राशिफल 2023 । अंकज्योतिष राशिफल 2023