अंक ज्योतिष 2023
Numerology Predictions 2023 By Date Of Birth In Hindi:- अंक ज्योतिष शास्त्र, वैदिक ज्योतिष शास्त्र की तरह ज्योतिष की एक विद्या है। जिस तरह से किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली का अध्ययन करके उस व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी दी जाती है उसी तरह से अंक ज्योतिष शास्त्र में गणित के अंकों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के कई पहलुओं का आंकलन करते हुए भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में किसी जातक की जन्म तिथि के आधार पर उसका मूलांक निकाला जाता है और फिर उस मूलांक के आधार पर उससे भविष्यफल की गणना की जाती है।
नए वर्ष 2023 का आगाज हो चुका है और सभी के मन में यह जानने की इच्छा होती है कि आखिरकार नया साल कौन-सा सौगात लेकर आने वाला है ? अंक ज्योतिष के माध्यम से हर एक व्यक्ति के मूलांक का आकलन करके उसके लिए आने वाले साल की भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर मूलांक का कोई न कोई ग्रह स्वामी होता है और इसी आधार पर इन ग्रहों का प्रभाव उस पर पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में जिस तरह से किसी योग्य ज्योतिषी द्वारा व्यक्ति के जन्म के समय उसकी राशि और कुंडली में मौजूद ग्रह -नक्षत्रों की स्थिति के अनुसार भविष्यफल निकाला जाता है। उसी तरह अंक शास्त्र में व्यक्ति की जन्म तिथि के अनुसार मूलांक और भाग्यांक निकालकर भविष्यफल की गणना की जाती है। अंक ज्योतिष 2023 आपके मूलांक के आधार पर कैसा रहेगा,जीवन में कौन-कौन से अहम बदलाव आने वाले हैं,आपका भाग्योदय कब होगा और सालभर में आपको कब-कब विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा? यह सब आप अंक ज्योतिष भविष्यफल 2023 में जान सकते हैं।
अंक ज्योतिषफल 2023 भविष्यफल
साल 2023, अंक ज्योतिष की गणना के अनुसार वर्ष 2023 का कुल योग(2+0+2+3=7) 7 है। अंक ज्योतिष के अनुसार 7 का अंक केतु का अंक माना गया है। ज्योतिष में केतु एक रहस्यमयी ग्रह है। यह कब अच्छा और कब बुरा फल प्रदान करता इसके बारे में आकलन करना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि केतु विपरीत प्रकृति का माना जाता है। केतु के प्रभाव से व्यक्ति के अंदर आध्यात्मिक प्रभाव रहता है।
अंक ज्योतिषफल 2023 और मूलांक गणना
जिस प्रकार से ज्योतिष शास्त्र में जन्म के समय राशि और ग्रहों की स्थिति के आधार पर व्यक्ति का भविष्यफल जाना जाता है उसी प्रकार अंक ज्योतिषशास्त्र में व्यक्ति का भाग्यफल मूलांक के आधार पर निकाला जाता है। मूलांक व्यक्ति के जन्म की तारीख से मालूम होता है। उदाहरण के लिए अगर किसी का जन्म 05-11- 2022 को हुआ है तो उसका मूलांक 5 होगा। यहां पर सिर्फ मूलांक निकालने लिए जन्मतिथि को देखना है। यहां पर जन्म की तारीख 05 है ऐसे में 05 का जोड़ (0+5=5) 5 आता है इसलिए मूलांक 5 होगा। वहीं भाग्यांक 13 होगा। (0+5+1+1+2+0+2+2=13)
Numerology 2023: मूलांक 1 का भविष्यफल 2023
जिनका मुख्य अंक 1/10/19/28 हैं, इनका जोड 1 अंक होता हैं,ऐसे लोग सूर्य के प्रभाव से जुड़े होते हैं। ऐसे जातकों के जीवन में नेतृत्व,अहम और ऊर्जा प्रधान रहती हैं। ये लोग अपने कार्य और रिश्तों को लेकर बहुत महत्वकांक्षी होते हैं। इस अंक के लोग किसी के नीचे काम करना पसंद नहीं करते हैं और अपने आप में ही बॉस होते हैं। आपके लिए 2023 वर्ष जिसका जोड़ 7 अंक हैं और स्वामी कलयुग के प्रधान ग्रह केतु हैं। जिस कारण यह वर्ष बहुत ही अहम और वहम भरा होगा,जिससे कोई भी निर्णय लेने में संघर्ष का सामना करना पड़ेगा।
Career
1 अंक वालों के लिए वर्ष 2023 कार्य को लेकर चुनौतियों भरा होगा, इस वर्ष अधिक मेहनत के साथ व्यर्थ की भाग-दौड़ भी करनी पड़ेगी। 2023 वर्ष का जोड़ 7 अंक है, जिसका स्वामी केतु है,आपका अंक 1 सूर्य का है जिससे यह केतु का वर्ष आपके जीवन में ग्रहण लगाने आ रहा है, इसलिए व्यापार से जुड़े विषय पर कोई भी जल्दबाजी में और अहम में आकर शुरू न करें। इस वर्ष आपके नए-नए लोगों से कॉन्टेक्टस तो जुड़ेंगे,लेकिन आप जोश में आकर होश नहीं खोए और बहुत ही समझदारी से इस लाभ के अवसर से अपनी आय में बढ़ोतरी करें। नौकरी कर रहे लोगों के लिए वर्ष की शुरुआत में प्रमोशन के लिए सुनहरा अवसर लाएगा। नौकरी के क्षेत्र में जून और अगस्त के माह में बहुत सावधानी रखने की आवश्यकता रहेगी।
Finance
2023 का वर्ष अंक 1 के जातकों के लिए धन को लेकर आपकी इच्छाओं को पूरा करने आ रहा है। इस वर्ष आप घूमने और अपने मनोरंजन पर पैसा खर्च करेंगे और ये 7 अंक का वर्ष आपको घूमने से ही धन भी दिलाएगा। इस वर्ष रिसर्च और यात्राओं के माध्यम से धन का आगमन होगा। व्यापारियों के लिए और फाईनेंस के काम में भी लाभ मिलेगा। अगर आप रियेल-इस्टेट अथवा शेयर मार्किट में धन कमाना चाहते हैं तो जनवरी से जून का महीना बहुत ही बेहतर रहेगा।
Relationship
अंक 1 के जातकों के लिए यह वर्ष प्रेम और विवाह के लिए बहुत रोमांटिक जाने वाला है क्योंकि आपकी अपने साथी से सभी उम्मीद इस वर्ष पूरी होगी। आप अपने साथी के साथ घूमने और रोमांस में समय बिताएंगे। बस आप आप अपने परिवार के साथ प्रेम से ही चले,क्योंकि आपका अहम भरा स्वभाव आपके लिए नुकसान का कारण बन सकता है। वैवाहिक लोगों के लिए यह वर्ष उनके जीवन में नए साथी की दस्तक दे रहा है जो अविवाहित हैं उनका विवाह का सपना पूरा होगा। जो विवाहित है उनका गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा।
Health
अंक 1 के जातकों की सेहत के लिए यह साल मिलाजुला रहेगा। आप खाने-पीने का ध्यान रखें नहीं तो गले और छाती में समस्या हो सकती है। आपका अधिक घूमना इस वर्ष मानसिक परेशानी का कारण बन सकता है जिससे वह भी आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। अगर आपको सिर या आंखों की कोई समस्या है तो उसका भी ध्यान रखें। इस वर्ष अप्रैल और अगस्त माह में किसी ऊंचाई और वाहन से दुर्घटना के आसार बन रहे हैं,बहुत ही आराम से रहें।
Numerology 2023: मूलांक 2 का भविष्यफल
जिनका जन्म 2,11,20 या 29 तारीख को होता है उनका मुख्य अंक 2 होता है। अंक 2 के स्वामी चंद्रमा ग्रह हैं जो सबसे सौम्य और संवेदनशील ग्रह हैं। ऐसा जातक भावुक व आकृषित होते हैं और उसमें काल्पनिक शक्ति गजब की होती है। ऐसे लोग शीघ्र ही दूसरों की बातों को दिल से लगा लेते हैं और अगर इनके पास कोई काम नहीं हो तो ये लोग बहुत बार नकारात्मकता के शिकार भी हो जाते हैं,जिससे अकेलापन महसूस करते हैं। 2023 वर्ष अंक 2 वालों के लिए जीवन में बेहतर रहेगा और आप अपने अकेलेपन और नकारात्मकता से बाहर आएंगे। अंक 2 के लिए यह 7 अंक का वर्ष मन के कारक चंद्रमा का साथ आध्यात्म के कारक केतु के साथ बन रहा है।
Career
अंक 2 के लिए 2023 का वर्ष कार्यक्षेत्र में बहुत कुछ नया दिखाने आ रहा है,जिससे इस वर्ष आप रिसर्च के साथ अपने कार्य में नए अवसरों के साथ बहुत कुछ सीखेंगे। नया व्यवसाय करने वालों के लिए यह वर्ष सफलता और लाभ दोनों दिखा रहा है। इस वर्ष कार्य को लेकर अधिक भ्रमण करने का भी अवसर भी प्राप्त होगा। नौकरी कर रहे लोगों के लिए यह वर्ष नौकरी में मनचाहे अवसर के साथ बहुत कुछ सिखा भी जाएगा। बस आप किसी भी वहम में आकर तनाव में नहीं घिरना और व्यावहारिक होकर काम करना है। यह अंक आपको मनचाही नौकरी के साथ प्रमोशन के भी अच्छे अवसर दिलाएगा।
Finance
अंक 2 के लिए 2023 में धन की स्थिति कुछ खर्चों से भरी रहेगी,लेकिन आपने अपने खर्चों पर लगाम नहीं लगाया तो आप मनमौजी बन जाएंगे और धन की बचत पर ध्यान ही नहीं जाएगा। इस वर्ष आप नया घर खरीदने का सोच रहे हैं,तो बेहतर रहेगा और आप अपने घर की साज-सज़्ज़ा में भी पैसा खर्च करेंगे। जून तक जमीन में निवेश के बारे में सोंचे और शेयर मार्किट में भी धन लगा सकते हैं। वर्ष के अंत में आपका वेतन बढ़ने से आपको लाभ की प्राप्ति होगी और आप अपने अधूरे कार्य भी पूरे कर पाएंगे।
Relationship
अंक 2 यानि चंद्रमा के जातकों के लिए वर्ष 2023 का वर्ष रहेगा। इमोशन से भरा रहेगा और आपका साथी सात अंक का साल आपको और भी इमोशनल बनेगा। इस वर्ष आप अपने जीवन साथी के साथ बहुत ही रोमानी पलों का आनंद लेंगे,आप दोनों की करीबी आपस में बढ़ेगी। अगर आप अकेले हैं तो वर्ष के शुरुआत में आपकी किसी से दोस्ती होगी और फिर यही दोस्ती प्रेम में बदल जाएगी। वैवाहिक लोगों के जीवन में भी आपसी भावानात्मक प्रेम होगा। इस वर्ष आप अपने जीवनसाथी से अधिक उम्मीद की वजह से गलतफहमी के शिकार हो सकते हैं,इसलिए व्यावहारिक बनें।
Health
अंक 2 के लिए 2023 वर्ष सेहत को लेकर बेहतर रहेगा, लेकिन आपको खाने-पीने में लापरवाही नहीं बरतनी है। समय पर योगा और ध्यान में समय लगाना होगा। अगर आपको वर्ष के शुरुआत में खांसी या कफ की समस्या आती हैं तो इस वर्ष सावधानी रखें। आप इस वर्ष खुद को अकेला समझेंगे,जिससे मानसिक तनाव हो सकता है। आपको अपना समय कार्य के साथ किसी रिसर्च में भी लगाना चाहिए, तभी आप खुद को हल्का महसूस कर पाएंगे।
Numerology 2023: मूलांक 3 का भविष्यफल
अगर आपका जन्म 3,12,21 या 30 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 3 है। जिसके स्वामी गुरु ग्रह हैं और वर्तमान साल 2023 जिसका जोड़ 7 केतु ग्रह से जुड़ा है। आपका अंक 3 ज्ञान के कारक गुरु का हैं जिससे आप के पास नये-नये विचार आते हैं। आप लोग संवाद कला और जोश से भरपूर होते हैं। आपका को खेल-कूद और मनोरंज़न बहुत प्रेरित करता है, जिससे आप हमेशा सृजनशील रहते हैं। सात अंक का यह वर्ष आपको कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेगा। इस वर्ष आपकी आध्यात्मिकता में भी रुचि बढ़ जाएगी।
Career
3 अंक के लिए 2023 वर्ष आपको नए सुझाव देने आ रहा है, जिससे आप अपने कार्य को नया रूप देने में कामयाब होंगे और आपको लाभ भी होगा। 2023 में आपका दिमाग, शोध और ज्ञान सब आपका साथ देंगे। साल के शुरुआत में ही आपको नई डील का ऑफर आएगा जिससे आपके व्यापार में बहुत लाभ भी मिलेगा। नौकरी कर रहे लोगों के लिए यह वर्ष उनके स्किल्स की वजह से प्रमोशन देगा जिससे बॉस की नजरों में प्रशंसा होगी। इस साल आपके दिमाग में नये-नये विचार आएंगे। यह साल आपको नई नौकरी के अवसर भी देगा। साथ ही पहले से नौकरी कर रहे लोगों के लिए मनचाहा बदलाव भी देगा।
Finance
3 अंक के लिए 2023 का वर्ष धन को लेकर अच्छा जाने वाला है। आपके पास पैसा आएगा भी और पैसे की बचत भी करेंगे। इस वर्ष अगर आपको धन से जुड़ी कोई समस्या आएगी वह समय रहते दूर भी हो जाएगी। 2023 में अगर आपको कर्ज लेना पड़ेगा तो आप जून से पहले ही कोशिश करें। अगर आपका कहीं धन फंस भी गया है,तो आपका धन वापस आएगा। यह साल शेयर मार्किट और जमीन से जुड़ी किसी भी ड़ील के लिए बेहतर रहेगा और आपको लाभ की प्राप्ति होगी।
Relationship
अंक 3 के लिए यह 2023 वर्ष रिश्तों के लिए बहुत ही बेहतर जाने वाला है अगर आप अकेले हैं तो 2023 में आपके जीवन में नया साथी आएगा। आप पहले से ही किसी से प्रेम करते हैं,तो आप उनके साथ रोमानी समय बिताएंगे, लेकिन आपका अहम आपके रिश्तें का शत्रु बन सकता है, बस आप इसका ध्यान रखना। वैवाहिक लोगों के लिए यह वर्ष उनके वैवाहिक रिश्तों में सुधार लाएगा आपका जीवनसाथी आपके साथ अपना वक्त बिताएगा और पुराने गिले-शिकवे इस वर्ष दूर होंगे।
Health
अंक 3 के लिए यह 2023 का वर्ष बेहतर जाने वाला है, इस साल आप अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही सावधान रहेंगे और अपना बहुत ही ध्यान रखेंगे। अगर आपको पहले से ही कोई पुरानी बीमारी परेशान कर रही थी तो आपको इस साल बेहतर इलाज मिलेगा। जिससे आप पहले से चुस्त-तंदरुस्त महसूस करेंगे। आप इस वर्ष आध्यात्मिकता में अधिक रुचि लेंगे जिससे आपका मानसिक कष्ट वैसे भी कम होगा।
Numerology 2023: मूलांक 4 का भविष्यफल
अगर आपका जन्म 4,13, 22 या 31 तारीख को हुआ है तो आपके अंक का मुख्य अंक 4 है,जिसके स्वामी कलयुग का प्रधान ग्रह राहु हैं। यह अंक बहुत चतुराई और कूटनीतिज्ञ भरा हैं,ऐसे लोग किसी से भी काम निकलवाने में माहिर होते हैं। यह लोग नियमों को कम ही मानते हैं और किसी भी नियम को तोड़ने के लिए तत्पर रहते हैं। यह 2023 वर्ष 7 अंक का है जिसका स्वामी केतु हैं,जिससे इस वर्ष आपका दिमाग कुछ अधिक भ्रम और वहम भरा रहेगा और आप मानसिक रूप से परेशानी महसूस करेंगे।
पढ़ें- राशिफल 2023
Career
अंक 4 के लिए 2023 का वर्ष व्यापार के लिए तो बहुत बेहतर जाएगा क्योंकि यह 2023 का 7 अंक आपको अपने कूटनीतिज्ञ दिमाग से सामने वालों को शीशे में उतारने में कामयाब करवाएगा। यह वर्ष नए कार्य में आपको नई रिसर्च के साथ नये-नये प्रोजेक्टस पर काम करने के अवसर के साथ उसमें आपको सफलता की प्राप्ति भी करवाएगा। जिससें आपकी नई पहचान बनेगी। नौकरी कर रहे लोगों के लिए यह वर्ष प्रमोशन के लिए कम बेहतर रहेगा और अगर आप नौकरी बदलना चाहते हैं, तो बहुत ही सोच-समझकर चलें। वैसे भी आप इस वर्ष वहम की वजह से अपने कार्यस्थल में बहुत कुछ खो भी सकते हैं,इसलिए सावधानी रखनी होगी।
Finance
अंक 4 के लिए वर्ष 2023 धन को लेकर कुछ खर्चों भरा रहेगा। इस बेवजह खर्चों से बचने के लिए आप सलाह के बिना आगे नहीं बढ़ें। अगर आप कुछ कर्ज लेना चाह रहे हैं तो सावधान रहे और बाहर से अधिक कर्ज़ लेकर किसी को बेवकूफ बनाने की कोशिश नहीं करें,नहीं तो आप कर्ज़ में उलझ जाएंगे और आपकी पहचान खराब होगी। यह वर्ष शेयर मार्किट और लॉटरी के लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। यह वर्ष किसी ज़मीन में निवेश करने के लिए लाभदायक रहेगा।
Relationship
अंक 4 के लिए 2023 वर्ष रिश्तों में सावधानी रखने की मांग कर रहा है क्योंकि आपका वहम और अधिक उम्मीद इस वर्ष रिश्ते को लेकर आपके लिए नुकसान का कारण बन सकता है। आप जिससे प्रेम करते हैं वह आपके इस व्यव्हार की वज़ह से आपसे दूरी बना सकता है। इस वर्ष आप एक से ज्यादा रिश्ते बनाकर अपने पहले रिश्ते को भी खराब कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिए यह 2023 वर्ष बहुत इमोशनल भरा जाने वाला है क्योंकि वर्ष की शुरुआत में आपकी वज़ह से ही जीवनसाथी से दूरी बन सकती है ,फिर यही दूरी आपको इमोशनल करेगी और अकेलेपन का एहसास करवाएगी।
Health
अंक 4 के लिए 2023 का वर्ष सेहत में उतार-चढ़ाव लाएगा क्योंकि आप मानसिक रूप से खुद को कमज़ोर समझेंगे और अपने खाने-पीने का ध्यान नहीं रख पायेंगे और मौसम के बदलाव को भी सह नहीं पाएंगे। यही वजह आपको सेहत में परेशान करेगी। आपको अपने छाती और गले का बहुत ही ध्यान रखना चाहिए और नशीली चीजों से दूर रहना चाहिए। इस वर्ष में वाहन बहुत सावधानी से चलाए क्योंकि दुर्घटना का योग बन रहा हैं। वर्ष के अंत में पेट और गले में इंफेक्शन की समस्या हो तो लापरवाही नहीं करें।