लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Epaper in Madhya Pradesh
विज्ञापन
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   MP News first time in country people voted through app and selected best tableau in Katni

MP News: देश में पहली बार लोगों ने एप के जरिए वोटिंग कर चुनी बेस्ट झांकी, कलेक्टर के नवाचार की हुई जमकर तारीफ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटनी Published by: अरविंद कुमार Updated Thu, 26 Jan 2023 06:13 PM IST
सार

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में जिला कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर नवाचार किया। कलेक्टर ने एप के जरिए वोटिंग करवाकर बेस्ट झांकी चुनी। कलेक्टर के इस पहल की लोगों ने खूब तारीफ की।

बेस्ट झांकी चुनने वाला एप
बेस्ट झांकी चुनने वाला एप - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कटनी के फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के मौके पर कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने ध्वजारोहण किया और डीआईजी सुनील जैन के साथ परेड की सलामी ली। लेकिन इन सब में आकर्षण का केंद्र रहा परेड स्थल पर जगह-जगह रखा क्यूआर कोड, जिससे लोगों ने स्कैन कर ग्राउंड में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों, परेड और झांकी आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को ऑनलाइन वोटिंग करके विजेता चुना।



हालांकि, इसका श्रेय कलेक्टर अवि प्रसाद को जाता है। क्योंकि कलेक्टर अवि प्रसाद ने इसका नवाचार करते हुए इस एप का को बनवाया है, जिसका उद्देश्य लोगों को गणतंत्र दिवस के प्रति जागरूक और जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम को सफल बनाना था। गणतंत्र दिवस के बाद इस एप का उपयोग लोगों द्वारा किसी भी विषय में सुझाव लेने के लिए भविष्य में किया जाएगा। पूरे मामले पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने कहा कि कटनी जिले ने इस एप का सफल नवाचार किया है। इसका मुख्य उद्देश्य जनता को गणतंत्र दिवस समारोह से जोड़ना रहा है और जनता आज दो हजार से अधिक संख्या में कार्यक्रम स्थल में पहुंची।




लोगों ने पूरा कार्यक्रम देखा और सभी ने उस एप के माध्यम से अपना वोट भी किया। जिसके माध्यम से परेड, झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रम में वोट करके प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान दिया। इस एप के सफल आयोजन को लेकर कटनी कलेक्टर और डीआईजी दोनों ने जनता को बधाई दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;