लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Epaper in Madhya Pradesh
विज्ञापन
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Jabalpur News ›   MP News FIR registered after controversial statement of Congress leader Nilesh Jain in Jabalpur

MP News: गजब कर गए नेताजी, बोले- कांग्रेस निकालेगी 'हाथ पैर तोड़ो यात्रा', अब लगाएंगे थाने के चक्कर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर Published by: अरविंद कुमार Updated Fri, 27 Jan 2023 08:39 AM IST
सार

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में कांग्रेस के एक नेता ने गजब का बयान दे डाला। दरअसल, उन्होंने कांग्रेस के 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान के दौरान यह विवादित बयान दिया है। फिलहाल, शहपुरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

कांग्रेस नेता के विवादित बयान
कांग्रेस नेता के विवादित बयान - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओं के विवादित और भड़काऊ बोल का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा। जबलपुर में हाल ही में नियुक्त हुए कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष ने कांग्रेस के 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान के दौरान ऐसा बयान दिया, जिस पर खासा बवाल खड़ा हो गया है।



जिला ग्रामीण अध्यक्ष नीलेश जैन द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल ने सैकड़ों युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ शहपुरा थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया। साथ ही अमर्यादित बयान को लेकर FIR दर्ज करवाई। वहीं, पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।


ये है मामला...
दरअसल, जबलपुर के अधारताल स्थित बिरसा मुंडा चौक में कांग्रेस की ओर से 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' की शुरूआत की गई। यहां कार्यक्रम में कांग्रेस के कई बड़े नेता और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक विनय सक्सेना और जबलपुर के महापौर जगत बहादुर अन्नू के साथ ग्रामीण जिला अध्यक्ष नीलेश जैन भी शामिल हुए थे। भाषण के दौरान ग्रामीण जिला अध्यक्ष नीलेश जैन ने मंच से कार्यकर्तओं को संबोधित करते हुए कहा, भारत जोड़ो हो गया, हाथ जोड़ो हो गया। इसके बावजूद भी अगर हमारी सुनवाई नहीं होती है तो पूरे जबलपुर में अब 'हाथ पाव तोड़ो यात्रा' होगी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल में हो रहा है।

देश की शांति भंग कर रही कांग्रेस...
मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के ग्रामीण अध्यक्ष और शिकायतकर्ता राजमणि बघेल ने कहा, एक तरफ कांग्रेस गांधीवादी विचारों पर चलने का दावा करती है। लेकिन उसी के नेता हिंसा पर उतर आते हैं। कांग्रेस के युवराज भारत जोड़ो यात्रा निकालकर पूरे देश का भ्रमण कर रहे हैं, लेकिन उनके दिल में जनता के प्रति नफरत है। इसी का नतीजा है कि पार्टी के नेता हिंसात्मक बयान देकर शांति भंग करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।

कई धाराओं में केस दर्ज...
पूरे मामले में शहपुरा थाना प्रभारी श्यामलाल वर्मा का कहना है, कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष नीलेश जैन के द्वारा जनता को गुमराह करने जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है। उन पर धारा- 155 और 504 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर किया गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;