बछरावां-डीह (रायबरेली)। सड़क हादसों में युवक की मौत हो गई, जबकि दंपती घायल हो गए। बछरावां थाना क्षेत्र के चुरुवा गांव निवासी अनिल सिंह (48) किसी काम से दोस्तपुर गांव गया था। रविवार दोपहर वह स्कूटी से घर लौट रहा था। इसी दौरान चुरुवा चौराहे के पास लखनऊ की ओर जा रही कार ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई।
अनिल ज्यादातर अपने लखनऊ में अशियाना थाना क्षेत्र के साहेल नगर में बने आवास में रहता था, लेकिन एक महीने से वह पत्नी के साथ अपने पैतृक गांव चुरुवा में ही रहता था। पत्नी अंजली एएनएम हैं, जिसकी तैनात बछरावां क्षेत्र के नीमटीकर गांव में है।
अनिल पहले ठेकेदारी करता था, लेकिन कुछ दिनों से वह घर पर रहता था। हादसे के बाद आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने चालक को कार समेत पकड़ लिया। कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। कोतवाल ने बताया कि युवक हेलमेट नहीं लगाए था। सिर और शरीर के अन्य हिस्से में चोटें आईं हैं। यदि वह हेलमेट लगाए होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।
उधर, डीह थाना क्षेत्र के बुधई का पुरवा गांव के पास पहले से खड़ी कार में बाइक सवार दंपती टकरा गए। इससे दोनों घायल हो गए। प्रतापगढ़ जिले के मुसाफिर थाना क्षेत्र के गांव पूरे जगन्नाथ मानशाहपुर निवासी शिव प्रकाश अपनी पत्नी पूर्णिमा के साथ बाइक से वापस घर जा रहा था। डीह-रायबरेली मार्ग पर बुधई का पुरवा गांव के पास सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गया। इससे दोनों घायल हो गए। एसओ प्रवीण गौतम ने बताया कि बाइक सवार हेलमेट लगाए था। इस वजह से उसे ज्यादा चोटें नहीं आईं। सीएचसी डीह में प्राथमिक उपचार के बाद घर चला गया। यदि कोई तहरीर मिलती है तो केस दर्ज किया जाएगा।