रायबरेली। जिले में नगर निकाय चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गईं हैं। एक नगर पालिका और नौ नगर पंचायतों में मतदाता सूची को लेकर दावे व आपत्तियां लेने का कार्य शनिवार से शुरू हुआ। इस दौरान किसी ने नाम बढ़वाने तो किसी नेे मतदाता सूची में नाम संशोधित करवाने के लिए फॉर्म भरा। हालांकि जानकारी के अभाव में पहले दिन मतदाता सूची में नाम बढ़वाने और संशोधन कराने के लिए लोगों की संख्या कम रही।
नगर पालिका रायबरेली के अलावा नौ नगर पंचायतें बछरावां, महराजगंज, सलोन, नसीराबाद, परशदेपुर, ऊंचाहार, लालगंज, शिवगढ़, डलमऊ में इस बार निकाय चुुनाव होना है। चुनाव के लिए अनंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की गई है। अब अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के पहले दावे व आपत्तियां लेने का काम शुरू हुुआ है। वैसे तो बूथों पर बीएलओ की मौजूदगी में दावे व आपत्तियां लेने का कार्य होना था, लेकिन अधिकतर बूथों पर बीएलओ नहीं पहुंचे और गायब रहे। माह का दूसरा शनिवार होने के कारण नगर पंचायत कार्यालय में तालाबंदी रही।
पंचायत एवं नगर निकाय के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार शुक्ला ने बताया कि 11 मार्च से 17 मार्च तक दावेे एवंं आपत्तियां ली जाएंगी। 18 मार्च से 22 मार्च तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण होगा।
दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद 23 मार्च से 31 मार्च तक मतदाता सूची तैयार की जाएगी। एक अप्रैल को अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। उन्होंने बताया कि बीएलओ को 17 मार्च तक बूथों पर जाकर मतदाता सूची को लेकर दावेे व आपत्तियां लेने के लिए कहा गया है। लोग मतदाता सूची में नाम बढ़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
25 लोगों ने नाम बढ़वाने को भरा फाॅर्म
ऊंचाहार-बछरावां। नगर पंचायत ऊंचाहार के वार्ड नंबर चार निवासी सरवर, वार्ड नंबर एक की ज्योति वर्मा, अंबुज मिश्रा, वार्ड नंबर सात की रहने वाली दिव्यांशी पांडेय, फरीदा समेत 25 लोगों ने मतदाता सूची में नाम बढ़वाने के लिए फाॅर्म भरा। इन सब लोगों का कहना था कि इस बार निकाय चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करना है। इसलिए मतदाता सूची में नाम बढ़वाने आए हैं। माह का दूसरा शनिवार होने के कारण नगर पंचायत कार्यालय बंद था, लेकिन कार्यालय परिसर में मौजूद कर्मियों ने लोगों के नाम बढ़वाने वाला फाॅर्म जमा किया। उधर, नगर पंचायत कार्यालय बछरावां में तालाबंद था। कर्मचारी दावे व आपत्तियां लेने ही नहीं पहुंचे। बीएलओ भी बूथ पर मौजूद नहीं रहे। ईओ श्वेता सिंह ने बताया कि बीएलओ से संपर्क करके दावे व आपत्तियां ली जाएंगी।