रायबरेली। होली पर एक लाख गरीबों को तीन-तीन किलो चीनी मिलेगी। इसके लिए शासन से 305 मीट्रिक टन चीनी मिली है। पांच मार्च से चीनी का वितरण होगा। तीन किलो चीनी के लिए गरीबों को 54 रुपये देने होंगे।
जिले के एक लाख अंत्योदय कार्डधारकों को फरवरी में तीन-तीन किलो चीनी बांटी गई थी। सरकार ने होली पर गरीबों के लिए तीन-तीन किलो चीनी बांटने का आदेश दिया है। पांच मार्च से 20 मार्च तक तीन किलो चीनी और राशन वितरण के आदेश दिए गए हैं। चीनी के लिए 54 रुपये देने होंगे, जबकि राशन फ्री में मिलेगा।
जिलापूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ला ने बताया कि जिले में 1,01,912 अंत्योदय कार्डधारकों को पांच मार्च से तीन-तीन किलो चीनी बांटी जाएगी। चीनी दुकानों तक पहुंचाई जा रही है।