दोनों पक्षों ने निगम मुख्यालय में दर्ज कराए बयान
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। अलीगढ़ निवासी परिवहन निगम का संविदा चालक राजू सैनी अफसरों पर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए गुरुवार को अवध डिपो में लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया था। शुक्रवार को निगम मुख्यालय में उसके आरोपों को लेकर अलीगढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक से पूछताछ की गई।
परिवहन निगम के सीजीएम (ए) ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए, जिसके बाद आगे की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को अलीगढ़ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा और नरोरा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश को बुलाकर बयान दर्ज किए गए। लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर ने बताया कि दोनों पक्षों की बात सुनी गई है, मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि ड्राइवर राजू सैनी पहले भी विवाद कर चुका है। हालांकि, उसकी पूरी बात सुनी गई है। दूसरी ओर राजू सैनी ने कहा कि अधिकारी यहां भी मनमानी कर रहे थे। उसकी पूरी बात नहीं सुनी गई। राजू ने कहा कि ऐसी शिकायतें प्रतिमाह आती हैं, पर अफसर अनदेखी कर देते हैं। राजू ने आरोप लगाया कि कार्रवाई करने की बात कही गई है, लेकिन वह जानता है कुछ नहीं होगा।