अंतरराष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस पर सोमवार को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से महिला उत्पीड़न: निशुल्क समाधान एवं सुझाव हेल्पलाइन : 9454407388, 9115000999 जारी की गई। ट्रस्ट के इंदिरा नगर स्थित कार्यालय में इसका शुभारंभ किया गया। ट्रस्ट की न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल ने कहा कि आंतरिक सलाहकार समिति की सदस्य व पूर्व पुलिस अधिकारी डॉ सत्या सिंह द्वारा पीड़ित महिलाओं को निशुल्क समाधान एवं सुझाव दिया जाएगा।