लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   sentenced to death for rape and murder of innocent girl in lucknow

जब जज ने सुनाई फांसी की सजा तो फफककर रोने लगा हत्या व दुष्कर्म का दोषी, मांगता रहा माफी

न्यूज डेस्क/अमर उजाला, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Sat, 18 Jan 2020 04:27 PM IST
sentenced to death for rape and murder of innocent girl in lucknow
दुष्कर्म व हत्या का दोषी बबलू उर्फ अराफत - फोटो : अमर उजाला

लखनऊ के सआदतगंज में छह साल की मासूम दुष्कर्म और हत्या के मामले में शुक्रवार को पॉक्सो एक्ट की विशेष अदालत ने सजा सुनाई। फैसले के दिन अदालत में मृतका मासूम की मां और बुआ गई थी। जज ने दोपहर करीब तीन बजे फैसला सुनाया।



जैसे ही जज ने बबलू को दोषी करार दिया और फांसी की सजा सुनाई तो मां और बुआ की आंख से आंसू छलक आए और दोनों कोर्ट के बाहर निकल गईं। वहीं से फोन कर मासूम के पिता को फैसले की जानकारी दी। देर शाम को मासूम की नानी ने वजीरबाग स्थित दरगाह पहुंचकर लोगों में मिठाई बांटी।


मालूम हो लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दरिंदे ने छह साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद गले में चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी। बच्ची आरोपी के घर की तख्त के नीचे खून से लथपथ अर्धनग्न हालत में पड़ी थी। परिवारीजन व पुलिस उसे ट्रॉमा सेंटर लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 

मां ने कहा- इतने कम समय में फैसले की नहीं थी उम्मीद

sentenced to death for rape and murder of innocent girl in lucknow
दुष्कर्म व हत्या का दोषी बबलू उर्फ अराफत - फोटो : अमर उजाला
मां ने कहा कि इतने कम समय में फैसले की उम्मीद नहीं थी। लेकिन सरकार के निर्देश पर पुलिस ने जो काम किया है। उसे जिंदगी भर परिवार नहीं भूलेगा। बच्ची की मां के मुताबिक, पति दिहाड़ी मजदूर है। वह बालू मौरंग की दुकान पर ठेला चलाता है।

14 जनवरी को उसके वकील ने कचहरी बुलाया था। कहा था कि 17 जनवरी को कोर्ट फैसला सुना सकता है। दो दिन से मौसम खराब था। जिसके कारण पिता काम पर नहीं जा सका। आज मौसम खुला तो वह काम पर चला गया। घर में दाल रोटी की चिंता बेटी के न्याय के रास्ते में रोड़ा बन रही थी। लेकिन मां और बुआ को उसने अदालत में जाने को कहा।

दो सौ रुपये उधार लेकर बहन व पत्नी को भेजा कोर्ट

sentenced to death for rape and murder of innocent girl in lucknow
दुष्कर्म व हत्या का दोषी बबलू उर्फ अराफत - फोटो : अमर उजाला
मासूम के पिता ने बताया कि दो दिन से काम पर न जाने के कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को फैसला आना था। उसने बृहस्पतिवार देर शाम को दुकान के मालिक से दो सौ रुपये उधार लेकर आया। सुबह घर से ठेला लेकर निकलने से पहले अपनी बहन को बुलाया और पत्नी के साथ कोर्ट जाने की बात कही। दोनों को दो सौ रुपये दिए।

मासूम की मां के मुताबिक, जब जज ने फैसला सुनाया तो बबलू फफककर रोने लगा। उसने जज के सामने हाथ जोड़कर कहा कि साहब गलती हो गई है। माफ कर दीजिए। लेकिन जज उसकी बातों पर ध्यान ही नहीं दिये और फैसला सुनाने के बाद कोर्ट से चले गए।

जब इसकी जानकारी मोहल्ले के लोगों को हुई तो सभी ने सरकार, पुलिस और कोर्ट की तारीफ की। कहा कि न्याय इतने कम समय में मिला है। अपने आप में नजीर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed